खबरमध्य प्रदेश

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य ने लिया संज्ञान

यात्रियों को ट्रेन संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु रेल्वे बोर्ड व सांसद को लिखा पत्र

निलेश श्रीवास्तव
सदस्य,रेल्वे उपभोक्ता सलाहकार समिति
पश्चिम मध्य रेल,भोपाल मण्डलइटारसी l विन्ध्याचल एक्सप्रेस जो इटारसी से बीना जंक्शन होते हुए भोपाल तक जाती है और इटारसी प्रयागराज छिवकी पैसेंजर ट्रेन जो इटारसी से प्रयागराज तक चलती है। दोनों ही ट्रेनों पर विन्ध्याचल एक्सप्रेस का बोर्ड रेल्वे द्वारा लगाया गया है। और संयोग से दोनों ही ट्रेन इटारसी स्टेशन पर आमने सामने के प्लेटफार्म पर लगी होती है। दोनों ट्रेनों के जाने के समय में लगभग 1 घंटे का गेप है। इटारसी बीना भोपाल विन्ध्याचल एक्सप्रेस शाम 4 बजकर 20 मिनट पर रवाना होती है। जबकि प्रयागराज छिवकी को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन शाम 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना होती है। दोनों ट्रेनों पर नाम और नंबर एक होने की वज़ह से प्रयागराज जाने वाले यात्री भोपाल पहुंच जाते हैं और भोपाल जाने वाले यात्री प्रयागराज पहुंच जा रहे हैं।

प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने बताया कि रोज़ ही गांव के सीधे साधे यात्रियों को गलत ट्रेन में बैठ जाने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अनेकों बार यात्रियों के द्वारा रेलवे प्रशासन को शिकायतें की गई किन्तु यात्रियों की समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है
जब यह विषय रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य निलेश श्रीवास्तव के संज्ञान में आया तो श्रीवास्तव ने त्वरित रेल्वे के आला अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा की साथ ही साथ स्थानीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी को भी यात्रियों की इस समस्या से अवगत कराया रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य निलेश श्रीवास्तव द्वारा इटारसी स्टेशन पर यात्रियों को आ रही ट्रैन से संबंधित समस्या के निराकरण हेतू नर्मदापुरम सासंद दर्शन सिंह चौधरी व रेल्वे बोर्ड को पत्र लिख कर वास्तविक स्थिति की जानकारी दी l निलेश श्रीवास्तव ने बताया की यात्रियों की समस्याएं हमारे लिए प्राथमिक है यदि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो हम उन समस्याओ के निराकरण हेतु हर सम्भव प्रयास करते है l
यह है ट्रेनों के नंबर –

इटारसी प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस

ट्रेन 11273 – 11274

इटारसी बीना भोपाल विन्ध्याचल

एक्सप्रेस 11271-11272

दोनों ही ट्रेन पर विन्ध्याचल एक्सप्रेस भोपाल-इटारसी-प्रयागराज छिवकी का बोर्ड लगा हुआ है।
यह है प्रयागराज छिवकी पैसेंजर ट्रेन 11273 – 11274 का रूट – इटारसी जंक्शन, गुरमखेड़ी, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, सालिचौका रोड, गाडरवारा, बोहनी, करेली, नरसिंहपुर, बेलखेरा, करक बेल, श्रीधाम, भिटोनी, भेराघाट, मदन महल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, गोसलपुर, सिहोरा रोड, दुन्दी, स्लीमनाबाद रोड, निवार, कटनी जंक्शन, पटवारा, जुकेही, पाकारा रोड, अम्दारा, भदनपुर, मैहर, उन्छेरा, लगारगावान, सतना, सगमा, जैतवार, चितःरा, मझगवां, टिकरिया, मरकुंडी, मानिकपुर प्रयागराज छिवकी ।

यह है इटारसी बीना भोपाल विन्ध्याचल एक्सप्रेस 11271-11272 का रूट

इटारसी जंक्शन, गुराम्खेदी, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, सालिचौका रोड, गाडरवारा, बोहनी, करेली, नरसिंहपुर, बेलखेरा, करक बेल, श्रीधाम, भिटोनी, भेराघाट, मदन महल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, गोसलपुर, सिहोरा रोड, दुन्दी, स्लीमनाबाद रोड, कटनी, मुरवारा, रिती, सालिया, बंदक्पुर, दमोह, गणेशगंज, मकरोनिया, सागर, जेरुवा खेरा, खुरई, बीना जंक्शन, मंडी बमोरा भोपाल जंक्शन ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button