जेके रोड का भगवान विश्वकर्मा के नाम पर नामकरण करने मंत्री कृष्णा गौर को सौंपा ज्ञापन
समाज के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा को दी गई जन्मदिन की बधाई
भोपाल, 15 अक्टूबर। सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के प्रतिनिधि मंडल ने गोविंदपुरा विधायक और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर से भेंट की। प्रदेश अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री कृष्णा गौर से जेके रोड का नामकरण भगवान विश्वकर्मा मार्ग हेतु एवं गोविंदपुरा गेट का नाम विश्वकर्मा द्वार किए जाने की मांग की और ज्ञापन सौंपा। मंत्री गौर ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किया जाएगा ।साथ ही विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा का जन्म दिवस उनके निवास पर समस्त पदाधिकारी के साथ में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । समस्त पदाधिकारियों की तरफ से राधेश्याम विश्वकर्मा को जन्म दिवस की अनंत अनंत शुभ मंगल कामनाएं दी गई। शुभकामनाएं देने वालों में बलराम विश्वकर्मा प्रदेश प्रवक्ता सर्व विश्वकर्मा समाज समिति भोपाल मध्य प्रदेश के पदाधिकारी शामिल थे।