बिना अनुमति लगाए गए स्मार्ट मीटर हटाने सौंपा ज्ञापन

आज बिस्मिल्लाह कॉलोनी के नागरिकों ने स्मार्ट मीटर के विरोध में चांदबड़ स्थिति विद्युत वितरण केंद्र में स्मार्ट मीटर हटाने आवेदन दिए। रहवासी सतीश, अरहम आदि ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली के बिल लगातार ज्यादा आ रहे हैं। यह मीटर हमे बर्बाद करने लगाया है और कम्पनी के कर्मचारी जबरदस्ती हमारे घरों पर यह मीटर लगा कर गए हैं। जब इन बड़े हुए बिलो की शिकायत कर रहे हैं तो कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोग परेशान हैं क्योंकि बिल हज़ारों में ही आ रहे हैं जबकि अधिकतर परिवार गरीब हैं। आज भी जब हम शिकायत लेकर कम्पनी के पास आये तो कम्पनी के अधिकारियों ने उल्टे शिकायतकर्ताओं को ही धमकाना शुरू कर दिया। कोई जब शिकायत करने आ रहा है तो उसे इधर-उधर चक्कर लगाने भेज दिया जा रहा है या फिर उसे ही बिजली चोर बताकर उस पर पेनल्टी लगा दी जा रही है। इसीलिए आज कॉलोनी के लोगो ने इकट्ठे होकर मीटर हटाने की मांग की है और पुराने मीटर लगाने आवेदन दिया है।