खबरमध्य प्रदेश

भव्य सेलिब्रेशन एवं प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ प्राईड होटल विदिशा में मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग सप्ताह का हुआ शानदार समापन

मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग जागरूकता सप्ताह का समापन शहर के मध्य स्थित होटल प्राईड में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन अभिलाषा बिंदल एवं जीएसटी कोऑर्डिनेटर लायन सुचिता सोनी की अगुवाई में गीत संगीत एवं विभिन्न कल्चर गेम, के साथ सेलीब्रेशन सम्पन्न हुआ। मल्टीपल सह डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया ११ अक्टूबर कि मधुर संध्या पर सर्व प्रथम,मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित और मेल्विन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम कि संयोजक मेंटल हेल्थ वेल बीइंग कि पैरी फेरी कोआर्डीनेटर लायन अभिलाषा बिंदल जी ने स्वागत उद्बोधन में शब्द सुमन से स्वागत करते हुए कार्यक्रम पर प्रकाश डाला एवं लायंस आफ विदिशा के सभी क्लब अध्यक्षो को मेंटल हेल्थ पर किये गये शानदार एवं जानदार कार्यक्रमो के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम कि मार्गदर्शक जीएसटी को आर्डीनेटर लायन सुचिता सोनी ने अपने उद्गार में कार्यक्रम कि व्यवस्था पर बोलते हुए आगे के कार्यक्रम भी ऐसे ही मिल जुलकर आयोजित करने पर बल दिया। जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काउंसिल सैक्रेटरी पीडीजी एमजेएफ लायन अतुल रतन शी शाह ने मंच व सदन के आग्रह पर पहली बार एक गीत “पल पल दिल के पास तुम रहती हो ” को गाया। विशेष अतिथि एडिशनल कैबिनेट सैकैट्री पैरी फेरी ऐम जे एफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, ने गीतो कि प्रस्तुति के साथ मंच पर उपस्थित अतिथियों व सदन में उपस्थित सभी क्लब अध्यक्ष को शब्द सुमन से सम्मानित करते हुए सेलीब्रेशन संध्या के आयोजन कर्ता, प्राईड के डायरेक्टर रोटेरियन रवि तलरेजा सहित सभी समापनीय आत्मीय आभार प्रकट किया। विशेष अतिथि रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन मुदित बंसल ने कम शब्दों में मार्ग दर्शी उद्बोधन के साथ, डिस्ट्रिक्ट द्वारा आयोजित डी,एल एल आई में भागीदारी का आमंत्रण दिया। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सैक्रेटरी पैरी फेरी एम् जे एफ लायन संध्या सिलाकारी जी डिस्ट्रिक्ट द्वारा भेजे गए पीस पोस्टर किट का वितरण किया । जोन चेयर पर्सन लायन डा.रवि साहू, जोन चेयर पर्सन लायन शशि सिलाकारी, जोन चेयर पर्सन लायन अनामिका पचौरी ने भी अपने मार्गदर्शी , विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन लायंस क्लब विदिशा आर्या कि अध्यक्ष लायन निष्ठा नेमा ने किया । नीता चतुर्वेदी जी,शशि सिलाकारी जी एवं उनके ग्रुप के साथ,डा, रवि साहू, मुदित बंसल, राजकुमार सर्राफ एवं शाश्वत शर्मा लायन रागनी मिश्रा सहित उपस्थित सभी ने मधुर आवाज में गीतों कि प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।
कार्यक्रम में, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर वरिष्ठ एमजेएफ लायन सी एल गोयल जी ने भी पहली बार “हम तुम एक कमरे में बंद हो” गाने को गाया ।

जहां एक ओर पीडीजी एमजेएफ लायन अतुल रतन शी शाह जी द्वारा चर्चा में मल्टीपल सह डिस्ट्रिक्ट मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी के तीन वर्षीय कार्यकाल की आपकी उपलब्धियों एवं मीडिया कार्य की ऊंचाइयों की सराहना की। तो वहीं दूसरी ओर मंच पर अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम संयोजक डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन अभिलाषा बिंदल ने भी इस कार्यक्रम को ऊंचाई तक ले जाने में आपके द्वारा दिए गए शानदार एवं जानदार मीडिया कवरेज की दिल से प्रशंसा की एवं आपका स्वागत वंदन अभिनंदन किया। सदन में उपस्थित सभी लायन साथियों ने जोरदार तालियों से आपका स्वागत किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा, अध्यक्ष लायन सीमा शर्मा, अध्यक्ष लायन निष्ठा नेमा, अध्यक्ष लायन कमला चतुर्वेदी, अध्यक्ष लायन एमजेएफ लायन मेघा दुबे, अध्यक्ष लायन श्रीमती प्रीति दांगी, अध्यक्ष लायन डा. दिनेश शर्मा, अध्यक्ष लायन कीर्ति सक्सेना , सहित,एफ डी आई लायन शशि अग्रवाल, मल्टीपल सह मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, लायन छाया नामदेव सहित लायन साथी उपस्थित रहे । लायन संतोष नामदेव कि फोटो ग्राफी एवं गर्मागर्म चाय और नाश्ते के पैकेट के साथ गेम एन्जॉय करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button