खबरमध्य प्रदेश

मैन्टल हैल्थ एवं वेल बीइंग सप्ताह लायंस इंटरनेशनल कार्यक्रम का शुभारंभ विदिशा जिले में अभिलाषा बिंदल एवं सुचिता सोनी की अगुवाई में रैली एवं मीटिंग के साथ हुआ संपन्न

मेंटल हेल्थ और वेल बीइंग मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन अभिलाषा बिंदल जी के नेतृत्व व जी एस टी डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर कार्यक्रम कि संयोजक लायन सुचिता सोनी जी ने मेंटल हेल्थ सेवा सप्ताह का शुभारंभ आज 4 अक्टूबर से मानव सेवा न्यास के प्रांगण से रैली निकालकर शुरू किया। डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ मानव सेवा न्यास से विभिन्न तरह के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी संदेश लिखी हुई तख्तियों को हाथ में लिए कमबद्ध तरीके से हमारे लायन साथी शहर में मेंटल हेल्थ जागरूकता के संदेश देते हुए, पैदल मार्च करते हुए यह रैली माधवगंज स्थित कृष्णा होटल के सभागार मे एकत्रित होकर एक मीटिंग मैं परिवर्तित हो गई। इसकी अध्यक्षता मेंटल हेल्थ की बहुत ही सक्रिय कोऑर्डिनेटर अभिलाषा बिंदल जी ने की। सर्वप्रथम जोन चेयर पर्सन mjf लायन शशि सिलाकारी द्वारा ध्वज वंदना का वाचन किया गया।इसका सफल संचालन और संयोजन पूर्व रीजन चेयरपर्सन वर्तमान में जीएसटी कोऑर्डिनेटर लायन सुचिता सोनी जी ने किया। उल्लेखनीय है की मुख्य अतिथि के रूप में हमारे विदिशा के गौरव, डिस्ट्रिक्ट की शान, पूर्व मल्टीप्ल काउंसिल सेक्रेटरी पी डी जी एम जे एफ लायन अतुल रतन शी शाह व मुख्य वक्ता के रूप में लायन बंदना गर्ग उपस्थित रहीं । विशेष अतिथि के रूप में मंच पर एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एम जे एफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस,संयुक्त कैबिनेट सेक्रेटरी एम जे एफ लायन संध्या सलाकारी जी, जॉन चेयर पर्सन एम जे एफ लायन डॉक्टर रवि साहू जी, जॉन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन शशि सिलाकारी जी उपस्थित रहीं।

माधवगंज स्थित कृष्णा होटल सभागार में चाय बिस्कुट के साथ रैली के समापन का एक तत्कालीन अद्भुत निर्णय जिसका हम सब लोगों को भी ज्ञान नहीं था कि इस रेली का समापन एक अच्छी गरिमामय सार्थक चर्चा के साथ हुआ ।जिसमें विदिशा क्लब अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा, सहित प्रत्येक क्लब के अध्यक्ष के द्वारा आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी और उनमें शामिल होने के लिए सभी लायन साथियों से अपील की। लायन अभिलाषा बिंदल जी द्वारा स्वागत उद्बोधन मे मंच पर उपस्थित अतिथियों के साथ सदन में उपस्थित अध्यक्ष लायन लीडर व लायन सदस्यो का शब्द सुमन से स्वागत करते हुए,मेंटल हेल्थ के कार्यक्रम कि विस्तृत जानकारी दी और बताया कि यह सेवा सप्ताह विभिन्न क्लबों कि एक्टिविटी के साथ 12अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए,जी एस टी कोआर्डिनेटर लायन सुचिता सोनी ने अपनी मोटीवेशनल स्पीच से आज के समय कि परिस्थितियां में जागरूकता के टिप्स दिए। मुख्य अतिथि, लायन श्री अतुल रतन शी शाह जी ने शुभ संदेशात्मक कहानी के साथ जो उनके विशिष्ट व्यक्तित्व कि पहचान है के द्वारा समाजिक संदेश देते हुए, समय प्रबंधन के साथ अपने वक्तव्य को विराम दिया। मैंटल हैल्थ कि मुख्य वक्ता वंदना गर्ग जी द्वारा बिषय वस्तु के हर पहलू को छूते हुए, सारगर्भित उद्वोधन दिया। इस अवसर का लाभ उठाते हुये एफ डी आइ लायन शशि अग्रवाल जी ने लायंस क्विज के आयोजन पर चर्चा करते हुए जानकारी शेयर की। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सैक्रेटरी पैरी फेरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ ने एक सफल और शानदार सुनियोजित ऐतिहासिक आयोजन के लिए डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर लायन अभिलाषा बिंदल जी को विशेष रूप से बधाई देते हुए सभी मंचासीन अतिथियों ,सदन मे उपस्थित लायन साथियों और होटल मेनेजमेंट का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे लायंस आफ विदिशा के सभी क्लब अध्यक्ष सचिव ,जोन, विभिन्न डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारी के साथ वरिष्ठ लायन लीडर उपस्थित रहे। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि तलरेजा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।नारी शक्ति कि उपस्थित विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। लायंस क्लब विदिशा आर्या,वसुंधरा, मैत्री,सतगुरु, मैन क्लब विदिशा, लायंस क्लब प्रकाश, संघमित्रा के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित क्लब मेंबर्स एवं विभिन्न संस्थाओं से पधारे गणमान्य नागरिक नारी शक्ति भी शामिल रही। आभार व्यक्त के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। लायंस साथियों की यह रैली शहर भर में चर्चा का विषय रही। सारा शहर लायंस के प्रति नमन दृष्टि से भरा नजर आया और लायंस साथी गौरवान्वित नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button