मेर समाज ने पौधे वितरण करके मनाई बाबू मालदेव राणा की जयंती

भोपाल। आज मेर समाज सामाजिक उत्थान समिति मप्र के नेतृत्व में श्री शिव हनुमान मंदिर मेर समाज मंदिर नारियलखेड़ा भोपाल में मेर शिरोमणि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे बापू मालदेव राणा जी की जयंती के अवसर पर बापू जी के चित्र माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित की गई, इस अवसर पर मेर समाज प्रदेश अध्यक्ष हेमराज सिंह मेर ने उपस्थित समाज बंधुओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज बंधुओं को पौधे वितरण किये गए एवं आग्रह किया गया कि सभी मेर समाज नागरिक एक पेड़ बापू मालदेव राणा के नाम आवश्यक लगाए, जिससे बापू जी ने जो सेवा के कार्य किये उसको समाज बंधु आगे बढ़ाए। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मुकेश मेर, मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र मेर, भैरो सिंह गेहलोद, जिला सचिव दिनेश मेर, मनीष मेर, राकेश मेर, विशाल मेर, हर्ष सोलंकी, मुकेश भदौरिया, मनोज मेर, संजय मेर, योगेंद्र भदौरिया, दीपांशु मेर, अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।