अध्यात्ममध्य प्रदेश

प्रभु की इच्छा में अपनी इच्छा को मिला दो,यही प्रेम है, जहां नियम वहां प्रेम और जहां रीति वहां प्रीति नहीं हो सकती

जब प्रभु के प्रति प्रेम होता है तभी भक्ति होती है,पुस्तकों के अध्ययन से प्राप्त जान से भक्ति नहीं,अहंकार होता है

सकल समाज वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, भोपाल द्वारा जंबूरी मैदान में आयोजित संगीतमयी श्री राम कथा महोत्सव के चतुर्थ दिवस भक्तिमय वातावरण में अंतर्राष्ट्रीय संत कथा वाचक मुरलीधर महाराज ने अपने प्रेरक प्रवचनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
महाराज ने कहा कि कथा के दौरान उन्होंने भगवान राम के जनकपुर जाने और नगर भ्रमण की पावन कथा का विस्तार से वर्णन किया। अहिल्या उद्धार से आगे कथा में मुरलीधर महाराज ने बताया कि हर युग में एक तीर्थ प्रधान होता है ,सतयुग में काशी , त्रेतायुग में नैमिष्यरायण ,द्वापर में कुरुक्षेत्र और कलियुग में हरिद्वार तीर्थ प्रधान है , और कलयुग में गंगा स्नान करने से कलियुग के पापों से मुक्ति मिलती है महाराज ने कहा कि हम मंदिर जाते हैं,पूजा करते हैं लेकिन प्रभु से कुछ मांगना नहीं है,मांगना तो सिर्फ प्रभु चरणों में भक्ति है। कथा के मुख्य आकर्षण में नियम और रीति को मां कर्म की कथा से बड़े रोचक ढंग से समझते हुए महाराज जी ने कहा कि मां कर्मा ने नियम का पालन नहीं, प्रेम से भगवान को पाया ,
अंतरराष्ट्रीय संत श्री मुरलीधर जी महाराज द्वारा रामचरितमानस की चौपाइयों के सुमधुर संगीतमय गायन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया,, मिथिला की प्यारी नगरिया,,,, दशरथ राजदुलारे नजर तोहे लग जाएगी ,,,भजनों पर श्रोताजनों के नृत्य मगन हो गए सकल समाज वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, भोपाल की ओर से संगीत­मयी श्रीराम कथा महोत्सव
कथा प्रारंभ होने से पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे , जंबूरी मैदान कथा स्थल पर पच्चीस हजार फिट से ज्यादा विशाल का पंडाल लगाया गया है एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए इस अवसर पर रामचरितमानस की प्रतियों का भी वितरण किया गया,जिसे श्रोता साथ साथ में चौपाइयों का गायन करते रहे, कल कथा में राम विवाह की कथा कही जाएगी
प्रवक्ता बलवंत सिंह रघुवंशी एवं महासचिव ललित पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार, समाज सेवा गौ माता की पूजा सेवा और सनातनी संस्कारों को बढ़ावा देना है
सकल समाज वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, गोपाल नगर भेल भोपाल की ओर से जंबूरी मैदान में आयोजित संगीत­मयी श्री राम कथा महोत्सव का यह आठवां वर्ष है
कथा के दौरान पूरा पंडाल “जय श्री राम” के उद्घोषों से गूंजता रहा। श्रीराम कथा आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्रीहरीश बाथवी ने बताया कि महोत्सव में प्रतिदिन बड़ी संख्या में राम भक्त श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं समिति ने 25800 वर्ग फिट का विशाल डोम लगाया है श्रद्धालुओं के बैठने की पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था की है। आज कथा श्रवण करने वालों में मुख्य यजमान सर्वश्री रमेश भगवती रघुवंशी मुकेश दर्शना शर्मा हीरालाल रीना गुर्जर गोविन्द वंदना पालीवाल, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी, पार्षद सुरेंद्र बाडीका, आचार्य कृष्णा पाण्डेय, बद्री प्रसाद शर्मा, सरंक्षण मण्डल के श्री श्याम सुन्दर रघुवंशी, जय प्रकाश जी ममता नामदेव, विजय माहेश्वरी, अनिल स्नेहलता अग्रवाल, भेल रामलीला प्रमुख श्री शिव प्रसाद साहू, भरत साहू, गोवर्धन मकोड़े मोर सिंह मधु राजपूत, आदित्य जाना, गोकुल कुशवाहा सुधीर सोनी विभा पाण्डेय ममता दुबे शालिनी बाथव , विजय कुमार दुबे, पवन कुमार, जमना प्रसाद साहू, दिनेश/प्रीति साहू , संतोष मालवीय मंजू दुबे, राकेश/दीपिका रघुवंशी, राजेन्द्र/रेखा, नीरज रघुवंशी, छोटे लाल पटेल रामसिंह यादव दिलीप विश्वकर्मा विपिन सोनी ओम साहू, संजीव गुप्ता, चन्द्र मोहन गोयल रायसेन, मिथलेश गौर, पदम सिंह जाट, गणपत सिंह ठाकुर सहित हजारों राम भक्त मौजूद रहे। कल कथा का समय दोपहर ठीक 12 से 4 बजे तक रहेगा । सभी रामभक्त सादर आमंत्रित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button