खबरमध्य प्रदेश
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों की न्यूनतम पेंशन 7500/- + डी ए + मेडिकल सुविधा किया जाये
भोपाल।सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि कमांडर राउत द्वारा विगत कई वर्षों से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के 77 लाख सदस्यों के लिए नियुन्तम् पेशन 7500/- + डी ए + मेडिकल सुविधा की मांग की जा रही है ऐसे मे भारतीय मजदूर संघ द्वारा न्यूनतम पेंशन 5000/- करने की मांग किसी भी दृष्टि से जो उचित नही है अत: सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने पेंशनर्स संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमांडर राउत कि मांग का समर्थन करते हुए मान्यनीय प्रधान मंत्री महोदय से मांग की है पूरे भारत के 77 लाख सदस्यों की नियुनतम पेंशन 7500/-+डी ए + मेडिकल सुविधा दी जाए।