
मुंबई. थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी ने हाल ही में मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीता है। इसके बाद वह लगातार चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच अब हाल ही में सुचाता ने भारत के कई मंदिरों खासकर अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन करने की इच्छा जाहिर की है।ओपल सुचाता ने बताया कि वो अयोध्या के भव्य राम मंदिर के दर्शन करने के लिए जाना चाहती हैं। उन्होंने कहा- ‘मैं भारत के बहुत से मंदिरों को देखना चाहती हूं। मुझे ये जगहें बहुत सुंदर और खास लगती हैं। जैसे मैंने कहा, भारत और थाईलैंड के कल्चर और ट्रडिशन एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं। इसलिए इन जगहों को देखना और जानना बहुत अच्छा और खास एक्सपीरियंस होगा।’ बता दें, इससे पहले जब ओपल से पूछा गया कि क्या वो एक्टिंग में इंटरेस्टेड हैं तो इस पर उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे अच्छा लगेगा।’ फिर जब उनसे पूछा गया कि अगर बॉलीवुड से ऑफर आएगा तो क्या वो करेंगी? इस पर भी उन्होंने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई थी।जानकारी के लिए बता दें, 21 वर्षीय ओपल का जन्म 20 सितंबर 2003 को हुआ था। ओपल ब्रेस्ट कैंसर कैंपेन चलाती हैं। दरअसल, ओपल को 16 साल की उम्र में ब्रेस्ट में गांठ हुई थी। इसके बाद उनकी सर्जरी से वो गांठ निकाली गई। इसके बाद से ही ओपल ने ब्रेस्ट कैंपेन शुरू कर दिया था। ओपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख 43 हजार फॉलोअर्स हैं।