खबरमध्य प्रदेश
विधायक आरिफ मसूद ने इस अवसर पर सभी बहनों को हरियाली तीज की बधाई दी

आज मध्य विधानसभा में सावित्रीबाई फुले भवन में मध्य विधानसभा की महिलाओं ने हरियाली तीज का त्यौहार कार्यक्रम रखा इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद जी उपस्तिथि हुए सावन के महिने में मनाएं जाने वाले इस त्योहार में झूले झूलकर महिलाएं मनाती हैं।विधायक आरिफ मसूद जी ने इस अवसर पर सभी बहनों को हरियाली तीज की बधाई देते हुए कहा आप सभी को आस्था, उमंग एवं अखंड सौभाग्य के महापर्व “हरियाली तीज” की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।माताओं-बहनों का जीवन सुखमय हो और आप सभी के घर-परिवार में सदा खुशियों का वास रहे, यही मंगलकामना करता हूँ।
अब्दुल नफीस