खबरमध्य प्रदेश

यति नरसिम्हा नंद सरस्वती के खिलाफ विधायक मसूद ने दायर की याचिका

कठोर कार्रवाई की मांग की

भोपाल। यति नरसिम्हा नंद सरस्वती के खिलाफ भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल जिला न्यायालय में याचिका दायर की है। मसूद ने याचिका में कहा कि यति नरसिम्हा नंद ने अपने बयान से इस्लाम का अपमान किया है, साथ ही उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि इस बयान से मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत होने के साथ ही सोशल मीडिया में प्रसारित होने से देश की धर्मनिरपेक्ष छवि दुनिया भर में धूमिल हुई है। ऐसे नफरत भरे बयान देने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह कोई भी हो। ऐसे बयानों से देश की धर्मनिरपेक्ष छवि प्रभावित होने के साथ ही देश की राष्ट्रीय एकता के छिन्न-भिन्न होने की आशंका है। इससे पहले विधायक मसूद यति नरसिम्हा नंद सरस्वती के खिलाफ 5 अक्टूबर को थाना शाहजहानाबाद और पुलिस आयुक्त भोपाल से लिखित शिकायत कर चुके हैं।विधायक मसूद ने न्यायालय से यति नरसिम्हा नंद सरस्वती पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

अगली सुनवाई 21 को

विधायक मसूद ने बताया कि जिला न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए तारीख तय कर दी है। इसकी सुनवाई 21 अक्टूबर को की जाएगी। उन्होंने कहा कि न्यायालय में अच्छे से अपना पक्ष रखेंगे ।

क्या कहा था यति नरसिम्हा नंद ने

मसूद ने कहा कि यति नरसिम्हा नंद सरस्वती का गत माह 29 सितंबर को एक वीडियो देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मोहम्मद के खिलाफ अनर्गल बयान दिया है। बयान में कहा गया है कि अब तो ऐसे अपराधी पैदा हो गये हैं, जिनके सामने रावण का कोई अस्तित्व नहीं है। अगर आज किसी का पुतला पुतला हैं तो सभी हिंदुओं का इस मंच से आह्वान करना चाहता हूं कि अगर आप पुतला जलाना चाहते हैं तो मोहम्मद के पुतले को जलाइए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button