विधायक मुकेश टंडन जी द्वारा रविंद्र नाथ टैगोर भवन में मुकेश तिवारी एवं सौरभ गुप्ता गायत्री परिवार विदिशा को किया सम्मानित

आज विदिशा के रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन में जिला पुलिस विदिशा के तत्वाधान में 15 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाये गये “ नशे से दूरी है जरूरी ” कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस अवसर पर नशा मुक्ति के लिए गायत्री परिवार के द्वारा किये गये कार्यक्रम एवं सहयोग के लिए गायत्री परिवार के जिला समन्वयक के रुप में मुकेश तिवारी एवं व्यसन मुक्ति और कुरीति उन्मूलन आंदोलन के जिला संयोजक सौरभ जी गुप्ता को विधायक विदिशा मुकेश टंडन जी के कर कमलों से सम्मानित किया गया। बताया जाता है कि आप लोगों के द्वारा विगत कई दिनों से नशा मुक्ति हेतु निरंतर रैली, नाटिका मंचन, आध्यात्मिक कार्यक्रम के माध्यम से, एवं विभिन्न संसाधनों का उपयोग करते हुए निरंतर संलग्न रहे। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री अभय सिंह जी, विदिशा विधायक श्री मुकेश जी टंडन,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति गीता कैलाश रघुवंशी,पुलिस अधीक्षक श्री रोहित जी केशवानी, जिला वनमंडलाधिकारी श्री हेमंत जी यादव,एडीशनल कलेक्टर श्री डामोर जी आदि उपस्थित रहे।