जन कल्याण एवं विकास परिषद द्वारा विधायक सबनानी का स्वागत

भोजपाल जन कल्याण एवं विकास परिषद द्वारा शिवाजी नगर से 29000 पेड़ों को कटने से बचाने की मुहिम में उल्लेखनीय योगदान के लिए विधायक श्री भगवान दास सबनानी जी का नूतन कालेज के सामने उन्ही हरे भरे पेड़ों के बीच में विधायक जी का स्वागत किया और मुख्य मंत्री माननीय श्री मोहन यादव जी, आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय जी के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुयश कुलश्रेष्ठ एवं आभार श्री श्याम सुंदर शर्मा ने व्यक्त किया इस अवसर पर अनेक पार्षद,एवं भोजपाल जन कल्याण एवं विकास परिषद के उमा शंकर तिवारी,डा सुभाष पांडेय,भारत भूषण पचौरी, बलवंत सिंह रघुवंशी,डा प्रभात पाण्डे, रूपक राव,अभिलाष जैन, डॉक्टर अनिल भार्गव, अशोक शर्मा, सुरसरी पटेल, राकेश अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, गोविन्द चौरसिया , राधेश्याम अग्रवाल ज्योति खरे,बृजूला सुजान, आरती अनेजा, महेश जोशी पूर्व पार्षद मुकेश राय,श्रीमती सुषमा कुलश्रेष्ठ,नीतू सिंह राजपूत,कल्पना शुक्ला एवं कर्मचारी नेता सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।