खबरमध्य प्रदेश
मोहम्मद फारुख खत्री किफायती दाम पर पेश कर रहे बाग प्रिंट के सूट्स और साड़ियां
लोक रंग में बाग प्रिंट कपड़ों की धूम


भोपाल , राजधानी स्थित रविंद्र भवन परिसर में पांच दिवसीय लोक रंग का आयोजन किया गया। कुक्षी से आए मोहम्मद फारुख खत्री मशहूर बाग प्रिंट के सूट और साड़ियों की प्रदर्शनी लगाई हुए हैं। मोहम्मद फारूक खत्री ने बताया कि उनके पास बाग प्रिंट, कलमकारी दाबू , इंडिगो, कॉटन सूट, मोडाल के सूट, साड़ियों में डोना सिल्क, बाग प्रिंट इत्यादि उपलब्ध हैं ।उन्होंने कहा कि साड़ियां और सूट्स प्राकृतिक रंग से तैयार किए जाते हैं। लोकरंग में इस बार अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हमारे पास 700 से लेकर 2000 तक के सूट उपलब्ध हैं। इसके अलावा हर प्रकार की साड़ियां प्रदर्शनी के लिए लगाई गई हैं । मोहम्मद फारूक खत्री ने कहा कि वह 25 साल से बाग प्रिंट पर काम कर रहे हैं । साड़ियां और सूट कुक्षी में ही प्रिंट किए जाते हैं



