खबरमध्य प्रदेश
मोहन सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट ‘सर्वे भवन्तु सुखिन’ की भावना के अनुरूप गरीबों, अन्नदाता किसानों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान को समर्पित

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक श्री प्रताप सिंह यादव ने कहा
मोहन सरकार के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को ‘सर्वे भवन्तु सुखिन’ की भावना के अनुरूप गरीबों, अन्नदाता किसानों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान को समर्पित है।मोहन सरकार के बजट को सर्वांगीण विकास को समर्पित बजट बताया! उन्होंने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को बजट के लिए बधाई देते हुए सीएम को सर्वसमावेशी, दूरदर्शी और विकासोन्मुखी बजट के लिए माननीय मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 2047 तक 2 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प में अपना योगदान देगा।