खबरमध्य प्रदेश
मोहन सरकार का बजट एक नए प्रदेश का निर्माण करने वाला साबित होगा

मोहन सरकार का बजट एक नए प्रदेश का निर्माण करने वाला साबित होगा।यहां मोहन सरकार ने किसान, युवा के साथ-साथ लाडली बहनों शो अटल पेंशन योजना से जोड़ने की घोषणा कर खुश करने का प्रयास किया है परंतु वही मध्यवर्गीय परिवार एवं व्यापारियों के लिए राहत की बात तब बनती जब पेट्रोल डीजल पर टैक्स में कटौती होती जिससे खाद्यान्न वस्तुओं की लागत के साथ किचन का बजट मे कटौती होती।