भोपाल नागर धाकड़ समाज सांस्कृतिक समिति की मासिक गोष्ठी

नागर धाकड़ समाज सांस्कृतिक समिति भोपाल द्वारा अमलतास गोल्ड स्टेट कॉलोनी मिसरोद में मासिक बैठक एवं सह भोज का आयोजन भगवान धरणीधर की आराधना के साथ प्रारम्भ किया।जिसमें समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सहित युवाओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर सामाज में फैली कुरीतियों, पर्यावरण संरक्षण, पारिवारिक छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान सामाजिक स्तर पर ही किया जाए, महिला एवं निर्धन युवा युवती शिक्षा पर समाज द्वारा काउंसलिंग एवं सहायता उपलब्ध कराई जाए, समाज के निर्धन एवं ग्रामीण क्षेत्र के भाइयों बहनों को शासन की योजनाएं और कानूनी सलाह भी समाज की ओर से उपलब्ध कराई जाए ,एवं आगामी अक्षय तृतीया पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन 2025 को इकोफ्रेंडली सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया। उपरोक्त समस्याओं समाधान के लिए गांव-गांव जन जागरण शिविर, सम्मेलन आयोजित किया जाए। उक्त विषयों को समाज के वरिष्ठ जनों की कोर कमेटी से मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त कर कार्ययोजना बनाई जाएगी।इस अवसर पर नागर धाकड़ समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय धाकड़, रिटायर्ड तहसीलदार माखन सिंह नागर, रामस्वरूप नागर, समिति अध्यक्ष सूरज सिंह नागर, सचिव उपदेश नागर, महेश पटेल ,रमेश नागर , परसराम नागर, गुलाब सिंह रामेश्वर नागर, शशांक धाकड़,सुनील नागर, कृष्णकांत नागर, किशोर धाकड़, सहित बड़ी संख्या में युवा प्रतिनिधि शामिल हुए।