खबरमध्य प्रदेश
जांगड़ा समाज के 100 से अधिक विवाह योग्य युवक युवतियों ने दिया परिचय
भोपाल। जांगड़ा समाज महासभा का प्रदेश स्तरीय युवक , युवती परिचय सम्मेलन 10 अक्टूबर को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी एवं अपर मुख्य सचिव प्रशासन अकादमी निर्देशक जे, एन, कंसोटिया जी उपस्थित हुए , आज के कार्यक्रम में 100 बच्चे एवं बच्चियों ने अपने परिचय दिया , 1000 (हजारों) की संख्या में म , प्र, के सभी जिलों से जांगड़ा समाज के भाइयों , बहनों एवं माताओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया, सफल आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजेश बांधेवाल जी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी गढ़, समस्त जिला के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। यह जानकारी दिनेश कुमार बरखने , समाज के संभागीय अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष भोपाल ने दी।