1300 से अधिक मतदाता सलकनपुर में 11 जनवरी को साहू समाज का प्रदेश भविष्य तय करेगा।
ओमप्रकाश साहू को प्रदेशभर का प्रचंड समर्थन**
भोपाल/सलकनपुर। मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु त्रिवार्षिक चुनाव 11 जनवरी 2026 को पावन तीर्थ स्थल सलकनपुर में आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के 1300 से अधिक मतदाता सहभागिता कर समाज के भविष्य की दिशा तय करेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक साहू ने बताया कि निष्पक्ष निर्वाचन हेतु डॉ. सियाराम साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी रमेश के. साहू एडवोकेट (इटारसी) के नेतृत्व में सहायक निर्वाचन अधिकारियों हरिशंकर साहू, अनिल कुमार साहू अकेला, रामगोपाल साहू (आरोन) एवं श्रीमती शोभा साहू (कुंभराज) के सहयोग से संपन्न होगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि 10 जनवरी को नामांकन तथा 11 जनवरी को मां कर्मा देवी एवं विजासेन मैय्या की आरती के उपरांत मतदान एवं उसी दिन परिणामों की घोषणा की जाएगी।
अब तक के रुझानों के अनुसार भोपाल निवासी ओमप्रकाश साहू अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी हैं, जिन्हें प्रदेश के लगभग सभी जिलों से वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों एवं मतदाताओं का व्यापक और प्रचंड समर्थन प्राप्त हो रहा है।

