मध्य प्रदेश

हिनौती गौधाम में 15 हजार से अधिक गौवंशों को मिलेगा आश्रय – उप मुख्यमंत्री शुक्ल

निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश

भोपाल/ 26 अगस्त .उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने राजनिवास सर्किट हाउस रीवा में हिनौती गौधाम वन्य विहार अभ्यारण्य निर्माण की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिनौती गौधाम को आदर्श गौ अभ्यारण्य के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें 15 हजार से अधिक गौवंश को आश्रय मिलेगा। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गौधाम में सड़क और शेड निर्माण का कार्य तत्काल शुरू करें जिससे प्रारंभिक स्तर में कम से कम तीन हजार गौवंश को रखने की व्यवस्था हो सके।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि हिनौती गौधाम गौवंश के लिए आदर्श वन्य विहार साबित होगा। गौधाम की कार्य योजना में कौशल प्रशिक्षण, नवकरणीय ऊर्जा, जल संरक्षण तथा स्वरोजगार के कार्य शामिल हैं। इसमें मंदिर, संत निवास और रेस्टहाउस का भी निर्माण किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि गौधाम वन्य विहार की प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार कार्य शुरू किए जा रहे हैं। इसमें गोबर गैस संयंत्र के साथ-साथ धान के पैरे से ऊर्जा उत्पादन का संयंत्र लगाया जाएगा। नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मनकामेश्वर शिव मंदिर का जन सहयोग से होगा जीर्णोद्धार

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा शहर के हृदय स्थल में व्यंकट भवन के समीप प्राचीन मनकामेश्वर शिव मंदिर स्थित है। इसमें प्रतिदिन हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए व्यापारी समुदाय की ओर से बढ़चढ़ कर सहयोग दिया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए समिति बनाकर सहयोग राशि संचित करें। मंदिर के जीर्णोद्धार की पूरी कार्ययोजना तैयार कर लें। मंदिर के गर्भगृह और प्रतिमाओं को मूल स्थान पर रखते हुए जीर्णोद्धार तथा मंदिर विस्तार का कार्य कराएं। जीर्णोद्धार के बाद इस मंदिर में भक्तों के लिए कई सुविधाओं का विकास होगा। बैठक में जीर्णोद्धार के संबंध में जनप्रतिनिधियों तथा व्यापारी समुदाय की ओर से कई सुझाव दिए गए।

शहर को विकसित करने के लिए अधोसंरचना का विकास आवश्यक

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा तेजी से विकास कर रहा है। शहर को विकसित करने के लिए अधोसंरचना का विकास आवश्यक है। पुनर्घनत्वीकरण योजना के माध्यम से शहर में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किए गए हैं। इसकी प्रस्तावित नवीन योजना को मंजूरी मिलने पर ग्राम बैसा में नए जेल परिसर और ट्रांसपोर्ट नगर में अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड का निर्माण होगा। शासन द्वारा स्वीकृति प्राप्त होते ही प्रस्तावित निर्माण कार्य तत्परता से शुरू करें। प्रस्तावित नए जेल परिसर में दो हजार बंदियों को रखने के लिए आधुनिक भवन बनाया जाएगा। इसके लिए 54 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। नई बैरक के साथ-साथ आवासीय भवन तथा अन्य निर्माण कार्य भी होंगे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। इसके बनने से शहर के अंदर बसों का प्रवेश कम होगा। नए बस स्टैण्ड में दुकानें, रैन बसेरा तथा अन्य सुविधाएं होंगी। बसों के खड़ा करने के लिए यार्ड की भी व्यवस्था करें। प्रस्तावित बस स्टैण्ड में प्रवेश के लिए डिवाइडर सहित पर्याप्त चौड़ी रोड का निर्माण कराएं। बैठक में पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत शहर के अन्य स्थानों में प्रस्तावित निर्माण कार्यों के संबंध में भी चर्चा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button