500 से अधिक छात्र-छात्राओं को दिया ‘प्रतिभा सम्मान
सम्मान : प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित
भोपाल। रविवार को रविंद्र भवन के सभागार में भारतीय सिंधु सभा एवं सिंधी मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राजेश गुप्ता ( अतिरिक्त कलेक्टर) श्री शंकर घनश्यामदास अदानी ( चार्टेड अकाउंटेंट) श्रीमती निकिता ममतानी ( वक्ता, इंदौर) डॉ. विजय डी. बजाज ( फाउंडर प्रेसिडेंट चाइल्ड ब्रेन जिम, पुणे) डॉ सुदेश कुमार सोहानी ( कुलपति चिरायु विश्वविद्यालय, भोपाल) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस समारोह में 10वीं व 12वीं, कॉलेज की डिग्री एवं प्रदेश स्तर पर अनेक गतिविधियों में उपलब्धियां और मैडल पाने वाले लगभग 500 प्रतिभावान बच्चों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों को प्रोत्साहित करना समारोह का उद्देश्य -मनीष दरयानी
इस अवसर पर सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने कहा कि समारोह का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है, आपको मिलने वाले इस सम्मान से आप प्रोत्साहित होते हैं, साथ ही समाज के लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। ग़ौरतलब है कि यह प्रांतीय प्रतिभा सम्मान समारोह प्रादेशिक स्तर पर आयोजित किया गया जिसमें इंदौर, जबलपुर, कटनी, रतलाम, इटारसी, होशंगाबाद, विदिशा सहित अन्य जिलो से लोग इस समारोह में शामिल होने के लिए राजधानी पहुँचे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब ठाकुर कार्यक्रम संयोजक हरीश चांदवानी, सह संयोजक करण भागचंदानी, कपिल भाटिया, राम आसुदानी, रेखा कमल, हरीश मेघानी, महेश उतवानी, सुनील मघवानी, राजू वाधवानी, अजय नानवानी, मनोज नाथानी, चाहत तलवानी ठाकुर पंजवानी नानक दासवानी, नानक दादलानी सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।