ग्यारह हजार से अधिक श्रोताओं ने सुनी एक शाम सिंधियत के नाम
तारक मेहता उल्टा चश्मा फेम बबीता एवं मुंबई से आए गायक जतिन उदासी ने मचाई भोपाल में धूम

भोपाल। जगमगाती रंगबिरगी लाईट और एक लाख वॉल्ट का म्यूजिक के सेटअप के बीच बुधवार को स्वागत गार्डन में अपने पसंदीदा कलाकारों का इंतज़ार करते दस हजार से अधिक गार्डन के अंदर और बाहर फूड जोन में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते सिंधी समाज के लोग, कुछ ही देर में युवाओं के चहेते सिंगर जतिन उदासी पहुँचे, और बोले आई लव यू भोपाल, भोपाल बहुत प्यारा शहर है मुझे यहाँ बार बार आना होता है, उसके बाद जतिन ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफॉरमेंस से इस संगीतमय संध्या का समा बांध दिया। मौक़ा था सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा द्वारा आयोजित एक शाम सिंधियत के नाम कार्यक्रम का। कार्यक्रम की शुरुआत डमरू वादको द्वारा भगवान झूलेलाल की आरती से की गई। उसके बाद रेड कारपेट पर धमाकेदार एंट्री के साथ बबीता जी ( मुनमुन दत्ता) का आना हुआ, कार्यक्रम में बैठे सभी लोगों ने बबीता जी, बबीता जी, कहकर उनका स्वागत किया, बबीता ने भी मंच से सभी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मुंबई से आई मशहूर कलाकार मुनमुन दत्ता ने कहा मै पहली बार भोपाल आई मुझे यहां की हरियाली बड़ा तालाब बहुत अच्छा लगा, यहां आ कर सिंधी पकवान खाए जिनका स्वाद शायद ही कभी भूल पाऊं। उसके बाद नॉन स्टॉप 1 घंटे तक अपनी परफॉरमेंस देकर पूरा पूरा माहौल ख़ुशनुमा कर दिया। इस अवसर पर भोपाल के सांसद आलोक शर्मा ने भी उपस्थित होकर सिंधी समाज को भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव चेतिचांद की अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित की, आलोक शर्मा ने इस राकेश कुकरेजा और उनकी पूरी टीम को सिंधियत के इस समागम के सफल आयोजन की बहुत बहुत प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में गुजरात के कलाकार मंकी मैंन (जैकी वाधवानी ) ने भी लोगो का भरपूर मनोरंजन करवाया, साथ ही मंच संचालन दीपेश रामचंदानी जी ने पारिवारिक वातावरण में लोगों ने स्वादिष्ठ व्यंजन एवं फायर शो का भी भरपूर आनंद लिया।