

हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पैदा होने वाले लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा ही बनी रहती है. अंक ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि इस मूलांक में जिस व्यक्ति का भी जन्म होता है उसे न तो जीवन में कभी पैसों की कमी से जूझन पड़ता है और न ही किसी तरह की सुख-समृद्धि से. तो चलिए इस खास मूलांक और इसमें पैदा होने वालों से जुड़ी बाकी बातें भी विस्तार से जानते हैं.
किस मूलांक पर होती है मां लक्ष्मी की कृपा
आज हम जिस खास मूलांक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह है मूलांक 6. अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक है 6. इस मूलांक में जन्में लोग काफी ज्यादा खुशकिस्मत होते हैं क्योंकि इनपर मां लक्ष्मी की खास दृष्टि होती है. इन्हें अपने जीवन में इतने पैसे, सुख-समृद्धि मिलती है जितना एक आम इंसान के लिए सोच पाना भी कठिन होता है. अंक ज्योतिष बताते हैं कि मूलांक 6 में जिनका भी जन्म होता है उनका ग्रह स्वामी शुक्र होता है जिस वजह से भी उन्हें जीवन में हर सुख और सुविधा हासिल होती है.
पैसे खर्च करने में भी होते हैं सबसे आगे
जैसा कि हमनें पहले भी बताया कि मूलांक 6 में पैदा होने वालों को कभी भी पैसों की कमी से नहीं जूझना पड़ता. ये एक मुख्य कारण है कि ये लोग पैसे खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. इन लोगों को हमेशा ही नयी-नयी जगह घूमने का शौक होता है और इसे पूरा करने में ये कभी न पीछे हटते हैं और न कंजूसी करते हैं.
स्वभाव से होते हैं काफी ज्यादा ईमानदार
अंक ज्योतष के जानकार बताते हैं कि मूलांक 6 में जन्म लेने वाले इसलिए भी खास होते हैं क्योंकि ये ईमानदार और भरोसेमंद स्वभाव के होते हैं. अगर इनके पास कोई ऐसा आ जाए जो दूसरों को धोखा देता हो तो ये बिना देरी किये उनसे दूरी बनाने लगते हैं और साथ ही नफरत भी. चाहे रिश्ता कोई भी हो इन्हें उसे पूरी ईमानदारी से निभाना आता है.



