खबरमध्य प्रदेश

भोपाल का निशातपुरा स्टेशन शुरू नहीं होने पर सांसद आलोक शर्मा ने जताई नाराजगी 

यात्री सुविधा बढ़ाने पर सांसद शर्मा का फोकस।

राधेश्याम शर्मा

बैरसिया :::: राजधानी के ताज होटल में शुक्रवार को पश्चिम-मध्य रेलवे की भोपाल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने पश्चिम मध्य रेलवे जोन की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय से सवाल पूछा कि निशातपुरा रेलवे स्टेशन कब तक बनकर तैयार होगा? इसकी टाइम लिमिट क्या है? सांसद शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि भोपाल की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलने में यात्रियों को बड़ी कठिनाई होती है। कई लोग मेरे पास पत्र लिखवाने आते हैं। खासतौर पर पुणे जाने वाले छात्र और जॉब करने वाले लोगों को बड़ी परेशानी होती है। भोपाल से रेलवे ट्रैफिक का दबाव कम होना चाहिए। इसके लिए सांसद शर्मा ने भोपाल से पुणे और बेंगलुरु, भोपाल से लखनऊ भोपाल से मुंबई भोपाल से पटना के लिए नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया। भोपाल इटारसी के बीच अप-डाउनर्स एवं यात्रियों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए भोपाल और इटारसी के बीच मेमू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा। एवं बैरसिया में नई रेलवे लाइन का सर्वे कार्य कराने पर चर्चा की। सांसद शर्मा ने कहा कि मुंबई जाने वाली ट्रेन निशातपुरा से संत हिरदाराम नगर, सीहोर, उज्जैन, बड़ौदा, सूरत होकर चलाई जाए। ऐसा करने से भोपाल और रानी कमलापति पर दबाव कम होगा। साथ ही इटारसी, खंडवा होकर जाने वाले रूट के लिए विकल्प भी तैयार होगा। सांसद शर्मा ने पिछले दिनों उनसे मिले कुलियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताई गई समस्याओं को भी महाप्रबंधक के समक्ष रखा। सांसद शर्मा ने कहा कि कुलियों की समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। सीहोर स्टेशन पर अंबेडकर नगर से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेन का स्टॉपेज होना चाहिए। संत हिरदाराम नगर में ट्रेनों का स्टॉपेज और साफ सफाई संबंधी समस्याऔर सुझावों से अवगत कराया। बैठक में देवास- शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह, पश्चिम-मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय,उप महाप्रबंधक अनुराग पांडे, डीआरएम भोपाल,देवाशीष त्रिपाठी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया,नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी, सागर सांसद डॉ लता वानखेड़े सहित डब्ल्यूसीआर रेलवे, रेल मंत्रालय भारत सरकार रेलवे बोर्ड के बेस्ट सेंट्रल रेलवे मंडल के सलाहकार समिति सदस्य अंशुल तिवारी और मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button