गुजरात की धरा से मप्र के मंत्री राकेश शुक्ला ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
*गांधीनगर (गुजरात)/ भोपाल। वैश्विक नेता एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी जन्मभूमि धरा गुजरात से मध्यप्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने उनके जन्मदिन पर अक्षय ऊर्जा के मंडप (महात्मा गांधी मंदिर) से उनके दीर्घायु होने की मंगल कामना करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।*
*मंत्री राकेश शुक्ला ने महात्मा गांधी मंदिर सभागार (गांधीनगर) में उपस्थित देश विदेश के अतिथि, राज्यों के मुख्यमंत्री ,नौकरशाहों और निवेशकों को संबोधित करते हुए मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। तो सभागार तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।*
*सभागार से समिट को संबोधित करते हुए मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि कल इसी सभागार में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक बौद्ध वाक्य दिया था”उन्होंने कहा था कि भारत का लक्ष्य केवल शीर्ष पर पहुंचाना नहीं है बल्कि शीर्ष पर बने रहने के लिए स्वयं को तैयार करना है”। उन्होंने कहा था कि भारत 2047 तक स्वयं को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपनी उर्जा जरूरत और आवश्यकताओं से अच्छी तरह परिचित है।*
*इसी आशा और विश्वास के साथ पूरे विश्व में हमारे देश के 140 करोड लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले ऐसे योद्धा को इस धरा से एक बार फिर जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और धन्य है वह मां जिसने देश के ऐसे सपूत को जन्म दिया। उनको भी मैं प्रणाम करता हूं।*