मध्य प्रदेश

एमपी ट्रांसको ने एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन के पास बने घातक अनाधिकृत निर्माणों को गिराया

* दो रहवासियों के घायल होने के बाद भोपाल में हुई कार्रवाई

भोपाल ।मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) ने भोपाल के नारियल खेड़ा स्थित शारदा नगर क्षेत्र में 132 केवी भोपाल-लालघाटी एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन के निकट बने अनाधिकृत निर्माणों को आज विधिवत कार्रवाई कर गिरा दिया। यह कदम उस हादसे के बाद उठाया गया, जिसमें दो रहवासी—फरहान खान और गुड्डू खान—गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह हादसा 12 अप्रैल को उस समय हुआ जब एक मकान पर सीमेंट की चादर का शेड लगाया जा रहा था और दोनों एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन के इंडक्शन ज़ोन के संपर्क में आ गये। इस घटना के कारण लाइन में ट्रिपिंग आई और करीब 9 मिनट तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। एमपी ट्रांसको भोपाल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एस. के. दुबे ने बताया कि दुर्घटना के बाद की गई लाइन पेट्रोलिंग के दौरान यह पाया गया कि उक्त निर्माण सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करता है और इससे मानव जीवन को खतरा है। इसीलिए शारदा नगर के मकान नंबर 470 (गुड्डू खान), 448 (खलील खान) और 361 (नसीम खान) के अनधिकृत निर्माणों को तोड़ने की कार्यवाही की गई । श्री दुबे ने यह भी बताया कि भोपाल में अब तक लगभग 275 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहाँ ऐसे ही घातक और असुरक्षित निर्माण हुए हैं। इन सभी स्थानों के भवन स्वामियों को अब तक करीब 900 नोटिस जारी किए जा चुके हैं। पुनः उन्हें समझाइश दी जा रही है और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जा रही है।

भोपाल में यह हैं संवेदनशील क्षेत्र:-
गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, करौंद, रतनपुरा कॉलोनी, देवकीनगर, लालघाटी, नारियल खेड़ा, जैन कॉलोनी, आनंद नगर, साईनाथ इंटरप्राइजेस, विश्वकर्मा नगर, शिव नगर, बैरागढ़, रतन कॉलोनी व शारदा नगर को अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है।

कार्रवाई में शामिल रहे ये अधिकारी-कर्मचारी
इस कार्रवाई में कार्यपालन अभियंता श्री रवि चौरसिया, सहायक अभियंता श्री अंकित महरोलिया, निकट भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले वरिष्ठ लाइन स्टाफ श्री पूनाजी गलफाट, श्री रामप्रीत, तथा आउटसोर्स कर्मी श्री सतीश व श्री राजेन्द्र भारती सहित अन्य टीम सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button