एमपी ट्रांसको में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट शिविर का आयोजन भोपाल में

भोपाल। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया विजन के तहत मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) द्वारा पेंशनर्स की सुविधा के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट शिविर का आयोजन 20 नवंबर को भोपाल स्थित एम पी ट्रांसको के प्रशासनिक भवन, बिजली नगर, गोविंदपुरा में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य पेंशनर्स को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करने की प्रक्रिया से अवगत कराना तथा उन्हें सरल और त्वरित सेवा प्रदान करना है।
–विशेषज्ञों द्वारा बताई जायेगी प्रक्रिया-
एमपी ट्रांसको के मुख्य वित्तीय अधिकारी मुकुल मेहरोत्रा ने बताया कि शिविर के माध्यम से पेंशनर्स को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करने की सुविधा के बारे में जागरूक किया जा रहा है, शिविर में जबलपुर के वित्त एवं पेंशन विभाग के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण एवं लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया जाएगा, जिससे पेंशनर्स डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकेंगे।
इस शिविर में मुख्यालय जबलपुर से पेंशन एवं भविष्य निधि विभाग के विशेषज्ञ प्रशिक्षण और आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे।
पेंशनर्स के लिए जबलपुर में पेंशन हेल्प डेस्क–
पेंशनर्स की सुविधा के लिए एमपी ट्रांसको
मुख्यालय जबलपुर में एक पेंशन हेल्प डेस्क भी
संचालित कर रही है.जिसका फोन नंबर 0761-2702918 है. पेंशनर्स
कार्यदिवस मे इस नंबर पर संपर्क कर आवश्यक सहायता और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैँ।
शिविरों में उपलब्ध रहेगी ये सुविधाएँ *—
शिविर में मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण बनाना एवं बैंक को प्रेषित करना, पेंशन प्रकरणों से संबंधित शंकाओं का निराकरण तथा एन.पी.एस. से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी। एमपी ट्रांसको की यह पहल पेंशनर्स को डिजिटल रूप से सशक्त करने और उनकी प्रक्रियाओं को सरल व पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।


