एम.पी. ट्रांसको प्रीमियर लीग 2025-26 शुरूआती मुकाबले में पावर ऐंजिल्स एवं जायंट्स की आर्कषक जीत-


जबलपुर। स्थानीय पाण्डूताल मैदान में एम.पी. ट्रांसको प्रीमियर लीग 2025-26 के शुरूआती मुकाबलों के महिला वर्ग में कल्पना धुर्वे के आलराउंड प्रदर्शन, श्रद्धा तिवारी की आकर्षक बल्लेवाजी एवं पुरूष वर्ग में राहुल पाण्डे की किफायती गेंदबाजी की बदौलत पावर ऐंजिल्स एवं जायंट्स की टीमों ने अपने-अपने प्रारंभिक मैचो में जीत हासिल की।
महिला वर्ग के पहले मुकाबले में पावर ऐंजिल्स ने पावर स्मेसर्स को 15 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुये पावर ऐंजिल्स ने श्रद्धा तिवारी के 1 छक्के और 2 चौके की मदद से बनाये गये तूफानी 18 रन एवं कल्पना धुर्वे के धैर्यपूर्ण 16 रन के सहारे निर्धारित 08 ओवरों में 4 विकेट खोकर 71 रन बनाये। जबाव में कल्पना धुर्वे की सटीक गेंदबाजी के सामने पावर स्मेसर्स की टीम 8 ओवरों में 3 विकेट खोकर 56 रन ही बना सकी। अल्का मिश्रा 17 एवं निधी लोधी 12 रन बनाकर कुछ संघर्ष कर पायी।
40 वर्ष से अधिक की आयु के पुरूष वर्ग मुकाबले में जायंट्स की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। पहले खेलते हुये टाइटंस की टीम जायंट्स के गेंदबाज राहुल पाण्डे की किफायती एवं सटीक गेंदबाजी के सामने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खोकर मात्र 60 रन का स्कोर खडा कर पायी। नितिन सोनी और हर्ष श्रीवास्तव ने संघर्ष करते हुये क्रमशः 15 और 12 रन बनाये। जबाव में आशीष विश्वकर्मा के तेज 17 रन और राजेन्द्र के 11 रन की बदोलत जायंट्स की टीम ने 8.4 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत के लिये निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। राजकुमार पटेल एवं नरेन्द्र तिवारी ने 2-2 विकेट लिये। महिला वर्ग में कल्पना धुर्वे एवं पुरूष वर्ग में राहुल पाण्डे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये।
हुआ रंगारंग उद्घाटन —
इसके पूर्व ‘‘ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025-26‘‘ की रंगारंग शुरूआत स्थानीय पाण्डूताल मैदान में हुई। आसमान में उड़ते रंग-बिरंगे गुब्बारे, आतिशबाजियों के शोर, कॉस्ट्यूम कैरेक्टर के मंनोरंजन एवं खचाखच भरे स्टेडियम में उल्लास और उत्साह से बैठे दर्शकों की लगातार तालियों के बीच एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी एवं मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ. अंजना तिवारी ने एम.पी. ट्रांसको प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का आधिकारिक उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ. अंजना तिवारी एवं कंपनी सचिव सुश्री रितु जैन ने दीप प्रज्वलित किया। प्रबंध संचालक सहित सभी विभागध्यक्षों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। उद्घाटन समारोह का संचालन कार्यपालन अभियंता श्रीमति क्षमा शुक्ला ने किया।

