मध्य प्रदेश
यारों की महफ़िल में मुगल थीम किटी पार्टी का आयोजन किया गया

होस्ट थीं शमा खान।
इस महफ़िल में मेनू सिंह, अरशी, शबनम, अमना, सुषमा, रुबिना, उज्मा, बुशरा, ज्योति, गोसिया, तलत, रेशमा, प्रीति सक्सेना आदि शामिल थीं।
कार्यक्रम में कई मज़ेदार गेम्स और टाइटल रखे गए — जैसे “महफ़िल-ए-ख़ास”, “महफ़िल-ए-जाँ” और भी कई सुंदर नामों से चुनी गई लेडीज़ को सैश पहनाए गए तथा ख़ास तोहफ़ों से नवाज़ा गया।
सबसे ख़ास बात यह रही कि सभी ने मिलकर दीवाली 🪔 सेलिब्रेशन भी मनाया।
फुलझड़ियों से जगमग यह दीवाली भोपाल की गंगा-जमनी तहज़ीब की मिसाल बन गई। ✨