खेल
एफसी गोवा को हराकर मुंबई सिटी एफसी फाइनल में
मुंबई
मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में एफसी गोवा पर 2-0 से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना मोहन बागान एसजी से होगा।
शनिवार को कोलकाता में होने वाला फाइनल 2020-21 के खिताबी मुकाबले का दोहराव होगा। मोहन बागान एसजी ने दोनों चरण के मुकाबले में ओडिशा एफसी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। सोमवार को पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद जॉर्ज परेरा डियाज ने 69वें मिनट में मुंबई सिटी एफसी को बढ़त दिलाई।
मुंबई फुटबॉल एरेना में खेलते हुए घरेलू टीम ने एल. चांग्ते के 83वें मिनट में किए गए गोल से 2-0 की बढ़त बना ली। पहले चरण के सेमीफाइनल में मुंबई सिटी एफसी ने एफसी गोवा को 3-2 से हराया था।