खेल

गुजरात पर सातवीं बार जीत के साथ फाइनल में पहुंची मुंबई, खिताबी मुकाबले में दिल्ली से होगा सामना

हीली मैथ्यूज के हरफनमौला प्रदर्शन के दमपर मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब टीम का सामना खिताबी मैच में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मैच 15 मार्च (शनिवार) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। गुरुवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरमनप्रीत कौर की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 213 रन बनाए, जो महिला प्रीमियर लीग के किसी मैच की पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में गुजरात 19.2 ओवर में सिर्फ 166 रन ही बना सकी और 47 रन से मुकाबला हार गई।

गेंदबाजों के बाद गुजरात के बल्लेबाज भी दिखे बेरंग
पहली बार एलिमिनेटर मुकाबला खेलने उतरी गुजरात को मुंबई ने सातवीं बार हराया। एश्ले गार्डनर के नेतृत्व वाली टीम का सफर इसी के साथ समाप्त हो गया। 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। इससे पहले उनके गेंदबाज भी मुंबई के आगे पस्त दिखे।अहम मुकाबले में गुजरात ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। शबनम इस्माइल ने बेथ मूनी (6) को आउट किया। इसके बाद हरलीन देओल (8) रनआउट हुईं। छठे ओवर की चौथी गेंद पर हीली मैथ्यूज ने कप्तान एश्ले गार्डनर (8) को बोल्ड किया। इस मैच में डैनियल गिब्सन ने 34, फीबी लीचफील्ड ने 31, भारती फुलमाली ने 30, काशवी गौतम ने चार, सिमरन शेख ने 17, तनुजा कंवर ने 16, मेघना सिंह ने पांच रन बनाए। वहीं, प्रिया मिश्रा बिना खाता खोले नाबाद रहीं। इस मैच में मुंबई के लिए हीली मैथ्यूज ने तीन और अमेलिया कर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, शबनम इस्माइल और नैट सिवर ब्रंट ने एक-एक सफलता हासिल की।

हीली और ब्रंट ने मचाया धमाल
गुजरात के लिए मुंबई की हीली और ब्रंट सिरदर्द साबित हुईं। दोनों के बीच 133 रनों की साझेदारी हुई। मुंबई को पहला झटका पांचवें ओवर में 26 रन के स्कोर पर लगा था। इसके बाद मैथ्यूज को इंग्लैंड की ऑलराउंडर ब्रंट का साथ मिला और दोनों ने स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। हीली ने 50 गेंदों में 77 तो ब्रंट ने 41 गेंदों में 77 रनों की पारियां खेलीं। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंदों में 300 के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए। वहीं, सजीवन सजना एक रन बनाकर नाबाद रहीं। इस मैच में गुजरात के लिए डैनियल गिब्सन ने दो और काशवी गौतम ने एक विकेट चटकाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button