अवैध कालोनियों पर सख्ती और निवेश अनुकूलता के लिए नगर निगम तैयार — क्रेडाई
क्रेडाई की नगर निगम आयुक्त से मुलाकात लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान का आश्वासन
भोपाल। आज क्रेडाई भोपाल के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण से मुलाकात कर उन्हें राजधानी को स्वच्छता सर्वेक्षण में अद्वितीय स्थान प्राप्त होने पर बधाई दी तथा लंबे समय से लंबित विभिन्न नगरीय विसंगतियों और विकास से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए विस्तृत ज्ञापन सौंपा। बैठक में आयुक्त ने स्पष्ट आश्वासन दिया कि नगर निगम और शासन स्तर पर सभी लंबित बिंदुओं का ईज आफ डूइंग बिज़नेस को प्रोत्साहन देने की दिशा में शीघ्र निराकरण किया जाएगा।
ज्ञापन के मुख्य बिंदु:
• भवन अनुमति, शुल्क और अधोसंरचना अनुमोदन से जुड़ी प्रक्रियाओं में त्वरित निपटान।
अप्रासंगिक शुल्कों को हटाकर, दरों का यथोचित पुनर्निर्धारण करने और उद्योग-अनुकूल नीति लाने की आवश्यकता पर चर्चा हुई।
• नल-जल, सीवेज और सड़क कार्यों के समन्वय को समयबद्ध रूप से पूर्ण करना।
• पुराने लंबित प्रकरणों में पारदर्शी और एकमुश्त समाधान की नीति लागू करना।
• डिजिटल प्रणाली से अनुमतियों की प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता बढ़ाना।
अबैध कालोनियों पर कड़ा रुख:
अबैध कालोनियों को गंभीर समस्या मानते हुए आयुक्त ने कहा:
“हम सुनिश्चित करेंगे कि इन पर प्रभावी कार्यवाही हो, ताकि नागरिकों को अवैध विकास और धोखाधड़ी से बचाया जा सके।”
क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक ने कहा
“अवैध कालोनियों जैसी गंभीर चुनौतियों पर नगर निगम की स्पष्ट प्रतिबद्धता, हमारे साझा लक्ष्य संगठित, सुरक्षित और नियोजित भोपाल को मजबूत करेगी।“
क्रेडाई ने इस रुख का स्वागत करते हुए, निगम के साथ मिलकर सुव्यवस्थित और पारदर्शी शहरी विकास के लिए साझेदारी जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।