श्रम श्री सेवा संस्था और मिलन म्यूजिकल ग्रुप की संगीत संध्या 26 को
राजधानी में 26 अक्टूबर को संगीत का सुकून….
भोपाल। श्रमश्री सेवा संस्था एवं मिलन म्यूजिकल ग्रुप के तत्वावधान में पहली बार सुकून शीर्षक के तहत कुछ गजलें , कुछ गीत संगीत मय कार्यक्रम 26 अक्टूबर को शाम 6 बजे से समन्वय भवन, अपेक्स बैंक मालवीय नगर के सभागार में आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम का शीर्षक सुकून रखने के बारे में सवाल पूछने पर संस्था के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने बताया कि मौजूदा शहर में जहां एक तरफ इंसान का जीवन आधुनिक परिवेश होने के कारण व्यस्त होता जा रहा है । वहीं दूसरी ओर आपा-धापी की जिंदगी के चलते तनाव ग्रस्त भी होता जा रहा है। हमारी कोशिश है कि शहरवासियों को कुछ पल शांति एवं आनंद के मिले। हमारी सोच है कि संगीत की धुन,गीत एवं गजलों को सुन लोगों को कुछ घंटे तनाव से मुक्त हो सके। आयोजक पंडित रामाबाबू शर्मा ने बताया कि अभी तक सदी के महान गायक मुकेश की याद मे पिछले 15 वर्ष भी अधिक समय आयोजन करते आ रहे हैँ.इस बार कुछ नया करने का बिचार मन मे आया जहाँ सकून के कुछ पल जिसमे कुछ गजले कुछ गीत होंगे इस कारिक्रम की सबसे बड़ी बात यह की इसमें नावुदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा उभरने का अवसर दिया जा रहा हैँ.नवाचार के नई प्रतिभा अपना हुनर में दिखाएंगी..इसके अलावा श्रम श्री संस्था युवाओं को कला अनुशासनों से जोड़ने और मंच प्रदान करने के उद्देश्य से एक नवाचार भी किया है। समन्वय भवन में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से प्रारम्भ होगा। वहीं, संस्था की ओर से कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया है। हालांकि, स्थान पहले आए पहले पाय के आधर पर ही सुनिश्चित किया जावेगा.