बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले यही मेरा उद्देश्य है – देवेंद्र सिंह
रोज मेरी और विद्या भारती ग्रुप ने मनाया शिक्षक दिवस

भोपाल। राजधानी के रोज मेरी और विद्या भारती ग्रुप द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन खुशी लाल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में रोज मेरी और विद्या भारती में शिक्षण कार्य कर रहे सभी शिक्षक, विद्यालय के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह और अन्य स्टाफ मौजूद रहे। इस अवसर पर रोज मेरी और विद्या भारती समूह के संचालक देवेंद्र सिंह ने कहा कि भोपाल में हमारी 16 स्कूलें संचालित हो रही हैं । मेरा प्रमुख उद्देश्य है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले । सिंह ने पालकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को शिक्षकों का सम्मान करने की दें क्योंकि बच्चों के जीवन में मां की तरह शिक्षकों का भी स्थान होता है। मेरा प्रयास रहता है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और वे आगे चलकर अच्छा रोजगार हासिल कर सकें और अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन कर सकें।
शिक्षकों को उपहार के साथ भेंट की गईं पुस्तकें
सम्मान समारोह में सभी 16 विद्यालयों से आए शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पुस्तकें भी भेंट की गईं। रोज मेरी और विद्या भारती समूह के संचालक देवेंद्र सिंह ने शिक्षकों से भी अपील की है कि आप भी स्वाध्याय करें और बच्चों को कक्षा में आने से पहले घर से पढ़ कर आने के लिए प्रेरित करें। सम्मान समारोह में मंत्री विश्वास सारंग एवं डायरेक्टर, सर देवेंद्र सिंह , यूके कान्वेंट की डायरेक्टर सलमा अनवर, एवं कोऑर्डिनेटर एसके मिश्रा, सभी विद्यालयों के नर्सरी से लेकर 12वीं तक के शिक्षक-शिक्षिकाएं अन्य स्टाफ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।