मेर समाज ने गरीब निर्धनों को शॉल वितरण कर मनाई बापू मालदेव राणा की पुण्य तिथि
आज मेर समाज सामाजिक उत्थान समिति मप्र द्वारा मेर शिरोमणि पूज्य बापू मालदेव राणा जी की पुण्य तिथि कार्यक्रम मेर समाज मंदिर नारियल खेड़ा पर बापू जी के चित्त पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई, इसके पश्चात मेर समाज बंधुओ द्वारा गरीब निर्धनों को ठंड से बचने के लिए शॉल वितरण कर पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर मेर समाज प्रदेश अध्यक्ष हेमराज सिंह मेर जी, भाजपा बरिष्ठ नेता उत्तर विधानसभा प्रभारी पंकज चौकसे जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रायसेन मेर समाज जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह मेर जी, प्रदेश सचिव मुकेश मेर जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र मेर जी, वरिष्ठ समाज सेवी खेमचंद्र पटेल जी, वी.पी. मेर जी, एच आर मेर जी, फ़िल्म कलाकार दयाराम मेर जी, जिला सचिव दिनेश मेर जी, मंत्री योगेंद्र भदौरिया जी, राजमल मेर जी, बाबूलाल मेर जी, मनीष मेर जी, योगेंद्र मेर जी, संजय मेर जी, सतेंद्र प्यारे सिंह जी, दिनेश मेर जी, राकेश मेर जी, जगदीश मेर जी,उमराव सिंह जी एवं अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।