खबर
मेरी बेटी का दोस्त उसे छोड़कर भाग गया… पीड़िता के पिता ने बताई सारी घटना, डिनर के लिए गई थी कॉलेज से बाहर
कोलकाता. पुलिस ने दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाहर कथित रूप से सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा के एक सहयोगी को हिरासत में लिया है. ओडिशा की मेडिकल की छात्रा के साथ पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार की घटना सामने आई है. छात्रा के परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर हुई. उन्होंने बताया कि द्वितीय वर्ष की छात्रा अपने एक दोस्त के साथ डिनर के लिए बाहर गई थी.
पीड़िता के पिता ने कहा, “शुक्रवार रात 10 बजे उसकी सहेली ने हमें फ़ोन करके बताया कि आपकी बेटी के साथ बलात्कार हुआ है. हम जलेश्वर में रहते हैं. मेरी बेटी यहां पढ़ती थी. कल उसकी एक सहपाठी उसे खाने के बहाने बाहर ले गई, लेकिन जब दो-तीन और आदमी आए, तो वह उसे छोड़कर भाग गया. उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया… यह घटना रात 8 से 9 बजे के बीच हुई. हॉस्टल बहुत दूर था, और वह यहां खाना खाने आई थी. सुरक्षा के इंतज़ाम पर्याप्त नहीं हैं… इतनी गंभीर घटना हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां कोई व्यवस्था नहीं है, कोई प्रतिक्रिया नहीं है…”
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली मेडिकल छात्रा का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा, ‘छात्रा के परिजन की शिकायत के आधार पर हमने जांच शुरू कर दी है.’ पत्रकारों से बातचीत में छात्रा के माता-पिता ने कहा कि वे अपनी बेटी के दोस्तों का फोन आने के बाद शनिवार सुबह दुर्गापुर पहुंचे.