मध्य प्रदेश

आज होगा नाबार्ड द्वारा आम महोत्सव का शुभारंभ

विशेष किस्म ‘नूरजहाँ’ महोत्सव में आकर्षण का केंद्र।
आम की विभिन्न किस्मों के साथ जी आई टैग प्राप्त सुंदरजा आम भी होगा उपलब्ध।

कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ और समृद्ध बनाने के लिए समर्पित संस्था नाबार्ड द्वारा आम उत्पादक आदिवासी किसानों के लिए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी “आम महोत्सव 7.0” का शुभारंभ क्षेत्रीय कार्यालय, बिट्टन मार्केट में दिनांक 14 से 18 जून 2024 के दौरान किया जा रहा है। इस अवसर पर पूरे राज्य से श्रेष्ठ आमों की किस्में भोपाल शहर वासियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। इस महोत्सव का आकर्षण इसके विभिन्न किस्मों के आम हैं जिन्हें पकाने के लिए किसी भी प्रकार के रसायन का उपयोग नहीं किया गया है। वर्तमान में नाबार्ड की 27 परियोजनाओं के माध्यम से आदिवासी किसान अपने खेतों पर विभिन्न बागवानी, कृषि और कृषि वानिकी गतिविधियों को अपनाकर अपनी पारिवारिक आय बढ़ाने में सक्षम हुए हैं जिससे संबन्धित क्षेत्र में रोजगार हेतु होने वाले पलायन को रोकने में मदद मिली है।
इस योजना में केवल फलोत्पादन ही एकमात्र उद्देश्य नहीं है बल्कि इसके अंतर्गत स्वच्छता, मृदा और जल संरक्षण, बंजर भूमि को कृषि योग्य बनाना और महिलाओं को सशक्त बनाना भी शामिल है।महिला सशक्तीकरण को ध्यान में रखकर महिला प्रधान वाडियों से भी इस बार आम मँगवाए जा रहे हैं।
हेमलता जैन रचना ने बताया कि आम महोत्सव में न केवल शहर वासियों को अच्छी गुणवत्तायुक्त और रसायन मुक्त आम मिल सकेंगे बल्कि इन आदिवासी किसानों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक बाजार प्लेटफॉर्म भी मिल सकेगा जिससे उनकी आय में संवर्धन होने की संभावनाएं बढ़ेंगी। नाबार्ड केवल परियोजना के कार्यान्वयन को ही महत्व नहीं देता है बल्कि उससे होने वाले लाभों और परिणामों को भी ध्यान में रखकर परियोजना के लाभार्थियों को बाज़ार की पहुँच भी उपलब्ध करवाने का प्रयास करता है। आम महोत्सव 7.0 इसी कड़ी में एक सकारात्मक कदम है। आमों के स्टाल नाबार्ड, मध्य प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय, बिट्टन मार्केट में लगाए जाएंगे। सभी शहर वासी रसायन मुक्त आम का स्वाद चखने के लिए यहाँ पधार सकते हैं। इस आम महोत्सव का शुभारंभ दिनांक 14 जून 2024 को प्रातः 11.00 बजे किया जाऐगा। इसमें आम की विभिन्न किस्में जैसे आम्रपाली, लंगडा, नीलम, दशहरी, केसर, चौसा आदि उपलब्ध होंगी। जीआई प्राप्त सुंदरजा आम के साथ-साथ एक विशेष किस्म नूरजहाँ भी इस महोत्सव का आकर्षण बढ़ायेगी। अधिक जानकारी के लिए सलिल झोकरकर, सहायक महाप्रबंधक 9425049655 तथा सुशांत उगले, सहायक प्रबंधक 8652496292 से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button