नरेला के अनिकेत ने आईपीएल में लगाए चौके छक्के
दादी पार्वती वर्मा के त्याग और तपस्या से भोपाल गौरवान्वित
कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने घर जाकर परिवारजनों के साथ मैच देखा और उत्साह मनाया।
भोपाल। नरेला विधानसभा क्षेत्र के पुष्पा नगर के रहने वाले अनिकेत वर्मा के आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से जमकर चौके छक्के लगाए। नरेला विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले अनिकेत के परिजनों विशेष रूप से उनकी दादी की त्याग और तपस्या से भोपाल शहर गौरवान्वित हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनिकेत के निवास पर पहुंचकर परिजनों का सम्मान किया एवं उत्साह मनाया। बेहतरीन प्रदर्शन करने पर शुक्ला ने आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों और रंग गुलाल उड़ा कर परिवारजनों के साथ खुशियां बांटी। अनिकेत वर्मा जो कि एक माध्यम वर्गीय परिवार से हैं, बचपन में माता पिता का साया चले जाने के बाद दादी ने पालन पोषण कर पढ़ाया लिखाया और कड़े संघर्ष से अनिकेत को उनकी रुचि देखते हुए क्रिकेट अकादमी में भर्ती कराया। उनके इसी तपस्या और त्याग से आज अनिकेत वर्मा सफलता के शिखर पर पहुंचा है। आज शुक्ला ने अनिकेत वर्मा के आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में 5 चौके और 6 छक्के लगाकर 74 रन बनाने पर आतिशबाजी कर परिवारजनों को मिठाई खिलाई और ढोल नगाड़े बजाकर उत्साह मनाया।
इस अवसर पर नवीन सराठे, तारिक अली, विजेंद्र शुक्ला, अमित खत्री, संदीप सरवैया, सुरेश साहू, मुकेश पंथी आदि मौजूद थे।