नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है -आलोक शर्मा
सेवा पखवाड़े का उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति तक सेवा पहुँचाना- आलोक शर्मा

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा निमित गुरुनानक मंडल की मंडल कार्यशाला नानक टेकरी स्थित बल्लूमल कम्युनिटी हॉल में भोपाल सांसद आलोक शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। सांसद ने कहा यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा और समर्पण का प्रतीक बनेगा। सेवा पखवाड़े का उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति तक सेवा पहुँचाना और प्रत्येक कार्यकर्ता को जनकल्याण से जोड़ना है। सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का उद्देश्य सामाजिक जुड़ाव बढ़ाना और संगठन की पहुंच को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। भाजपा भोपाल जिला प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया प्रबुद्ध सम्मेलन स्वच्छता अभियान पौधारोपण और रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 17 सितंबर को रक्तदान शिविर लगेगा जिसमें 75 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। इसी दिन स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जहां संभव होगा वहां स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य केंद्रों की मदद से निरंतर दाे अक्टूबर तक स्वास्थ्य शिविर लगाने हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी, पूर्व पार्षद महेश मकवाना सहित मंडल पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।