शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इंडिया टुडे एवं वामिका महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय जागरुकता पहल प्रोजेक्ट शील्ड का आयोजन

भोपाल, सरोजिनी महाविद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश के वामिका महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के द्वारा दिनांक 21 अगस्त 2025 को इंडिया टुडे के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय जागरुकता पहला प्रोजेक्ट शील्ड के अंतर्गत छात्राओं को ऑनलाइन स्के्रम एवं फ्रॉड विषय पर इंटरएक्टिव कार्यशाला एवं संवाद का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्चना गौड़ ने की। यह व्याख्यान श्री बालकृष्ण सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर इंडिया टुडे एवं मिस हर्षा रिछारिया सोशल एक्टिविस्ट एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुऐनंसर के द्वारा दिया गया, जो की छात्राओं के लिए वर्तमान परिवेश की समस्याओं के निदान हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं के साथ प्रष्नोत्तरी की गई एवं विजेता छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन डॉ रीता बमनेला के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ मनीषा शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 100 छात्राओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर वामिका महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के सभी प्राध्यापकगण एवं स्टाफ उपस्थित रहा।