राष्ट्र स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 6 को
के के अग्रवाल, डॉ. रामचंद्रन आर और लता केडिया को शिक्षक भूषण सम्मान से अलंकृत किया जाएगा
भोपाल। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ भोपाल रविंद्र भवन में 6 अक्टूबर को शैक्षिक फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर तीन शिक्षकों प्रोफेसर के के अग्रवाल ,डॉक्टर रामचंद्रन आर ,और प्रोफेसर कुसुम लता केडिया को शिक्षक भूषण सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में कॉन्फ्रेंस हॉल कृषि विस्तार प्रशिक्षण केंद्र सीएट भदभदा रोड पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक 4 अक्टूबर को संपन्न हुई, जिसमें देश के अनेक राज्यों से लगभग 200 प्रतिनिधि पदाधिकारी बंधु सम्मिलित हुए l बैठक में देश की शिक्षा पर विशेष मंथन हुआ, जिसमे सभी प्रांत के पदाधिकारियों ने अपने अपने राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया । जब तक देश की शिक्षा व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं होगी कोई भी प्रदेश या आगे नहीं बढ़ सकता इस बारे में नई शिक्षा नीति जो पूरे देश में लागू की गई है जिसकी सभी राज्यों के पदाधिकारियों ने सराहना की ।