खबरमध्य प्रदेश
ऑल इण्डिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब ओसाफ़ शहमीरी खुर्रम इस दुनिया से रूखसत हो गये

*ऑल इण्डिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब ओसाफ़ शहमीरी खुर्रम इस दुनिया से रूखसत हो गये वो मेरे बहुत अज़ीज़ दोस्त बिल्कुल बड़े भाई की तरह हमेशा मिल्ली मसाइल में कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहते थे*
*आज आपके इस दुनिया से रुख़्सत होने पर मुझको बेहद अफ़सोस है अल्लाह से दुआ करता हूँ के अल्लाह मरहूम की मग़फ़िरत फ़रमाए, उनके दरजात को बुलंद फ़रमाए और उनके परिवार को सब्र ए जमील अता फरमाए।…आमीन*
विधायक आरिफ
विधायक
मध्य भोपाल