विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न
भोपाल , 10 अक्टूबर , 2025 को शासकीय राज्यस्तरीय विधि महाविद्यालय भोपाल में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित एक वेबीनार दोपहर 12 से 2 के मध्य संपन्न हुआ । जिसका विषय था : “जीवन एवं स्वतंत्रता के अधिकार के नए विस्तार एवं आयाम ” उक्त वेबीनार डॉ रोमा मुखर्जी , प्राचार्य शासकीय राज्य स्तरीय विधि महाविद्यालय के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव एवं कन्वीनर डॉक्टर बृजेश कुमार चौरसिया सह प्राध्यापक विधि एवं सह कन्वीनर एवं टेक्निकल समिति के संयोजक डॉ विक्रम सिंह चौधरी रहे । कार्यक्रम सतत सफल संचालन डॉ बृजेश कुमार चौरसिया सह प्राध्यापक विधि द्वारा किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ पवित्र सरस्वती वंदना से हुआ । उसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ . रोमा मुखर्जी ने विषय का प्रवर्तन करते हुए विषय की महत्ता और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । उसके पश्चात प्रथम मुख्य वक्ता डॉ. रुद्र प्रकाश राय पूर्व प्राध्यापक विभाग अध्यक्ष एवं डीन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का परिचय डॉक्टर कल्पना भदोरिया प्राध्यापक अंग्रेजी ने प्रस्तुत किया एवं उन्हें आमंत्रित भी किया । डॉ . आर . पी . राय ने अपने लगभग 40 मिनट के उद्बोधन में विषय का प्रवर्तन सफलतापूर्वक कर गागर में सागर भर दिया । उन्होंने सभी प्रासंगिक न्यायालयीन निर्णयों का हवाला देते हुए विषय को ऊंचाई तक पहुंचाया । श्रोताओं ने इसकी भूरि- भूरि प्रशंसा की ।उसके पश्चात आभार प्रदर्शन डॉ विक्रम सिंह चौधरी सह कन्वीनर एवं प्रभारी टेक्निकल समिति द्वारा विषय के महत्व की व्याख्या के साथ किया गया । तत्पश्चात डॉ . बृजेश कुमार चौरसिया द्वारा दूसरे मुख्य वक्ता आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई , कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के विराट व्यक्तित्व के परिचय हेतु डॉ. जितेंद्र कुमार गुप्ता सहायक प्राध्यापक विधि को आमंत्रित किया गया । डॉक्टर गुप्ता ने दूसरे मुख्य वक्ता आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई के विराट व्यक्तित्व एवं कृतित्व का परिचय आकर्षक रूप से प्रस्तुत करते हुए दूसरे वक्ता को आमंत्रित किया गया । आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई ने अपना उद्बोधन एवं विषय का सशक्त प्रवर्तन दार्शनिक पक्ष से प्रारंभ किया । उनके द्वारा भारतीय संस्कृति ,परंपराओं के साथ सनातन धर्म के विराट स्वरूप के साथ विषय की व्याख्या की गई । सारे शोधार्थी एवं प्रतिभागियों ने उनके ज्ञान और गहन सोच से लाभान्वित हुए । उनके उद्बोधन के पश्चात आभार प्रदर्शन डॉ . बृजेश कुमार चौरसिया द्वारा किया गया । उसके पश्चात शोध पत्रों का वाचन प्रारंभ हुआ । शोध पत्रों का वाचन डॉक्टर बी . के . अकोदिया प्राचार्य शासकीय विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा , डॉ मनोज कुमार कनेरिया प्रभारी प्राचार्य शासकीय विधि महाविद्यालय शाजापुर , महाविद्यालय की छात्रा हर्षित शर्मा , नैना द्विवेदी के अलावा आकांक्षा श्रीवास्तव के द्वारा भी शोध प्रस्तुत किए गए ।
शोध पत्रों की प्रस्तुति का संचालन डॉक्टर विक्रम सिंह चौधरी एवं डॉक्टर जितेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया । शोध पत्रों के वाचन के पश्चात आयोजन सचिव डॉक्टर बृजेश कुमार चौरसिया द्वारा सभी मुख्य वक्ताओं , प्रतिभागियों एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का विनम्र आभार प्रस्तुत किया गया । उल्लेखनीय है कि इस सेमिनार में मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश , दिल्ली। गुजरात , उत्तराखंड , छत्तीसगढ़ , इत्यादि कई राज्यों के साथ विदेश से भी प्रतिभागियों ने सहभागिता की । प्राचार्या डॉ . रोमा मुखर्जी से अनुमति लेकर कार्यक्रम का औपचारिक समापन संपन्न हुआ।