मध्य प्रदेश सर्व कोरी कोली कल्याण महासभा के तत्वावधान में 04 जनवरी 2026 को होगा राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन :- नबलकिशोर कबीर पंथी


भोपाल:- मध्य प्रदेश सर्व कोरी कोली कल्याण महासभा की युवक-युवती परिचय सम्मेलन करने संबंधी बैठक स्थान :- झलकारी पार्क जी.टी.वी़ काम्प्लेक्स रोशनपुरा चौराहा भोपाल मे रखी गई । बैठक की अध्यक्षता श्री ओ.पी. वर्मा ने की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 04 जनवरी 2026 को स्थान रेल्वे इंस्टीट्यूट प्लेट फार्म नं. 1 के पास भोपाल रेल्वे स्टेशन भोपाल में आयोजित किया जाए । बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष नबलकिशोर कबीर पंथी ने सम्मैलन अध्यक्ष के लिए युवा समाज सेवी श्री महेन्द्र पंथी का नाम प्रस्तावित किया गया । जिसमें समस्त समाजबन्धुओं ने सर्वसम्मती से समर्थन किया किया एवं बैठक की अध्यक्षता करे रहे श्री ओ.पी.वर्मा ने सम्मैलन (कार्यक्रम) अध्यक्ष श्री महेन्द्र पंथी के नाम की घोषणा एवं महासभा की धर्मशाला हेतु जमीन भोपाल रेल्वे स्टेशन से लगभग 800 मीटर दूरी पर द्वारका नगर भोपाल मे समाजबन्धु का प्लाट जिसे 02 वर्ष की उधारी मे देने को तैयार एवं अगर समाज के पास पूरी राशि नही हो पाई तो उसे सम्पूर्ण राशि एक मुश्त देने की शर्त पर प्लाट 1200 स्काफिट जिसमे जमीन मे पिल्नथ भरी हुये है उसके वारे मे भी चर्चा की गई जिसे 2125 रूपये प्रति स्कारफिट मे क्रय करने की समाज के बीच मे विचार विमर्श किया गया जमीन की कीमत 25,50000( पच्चीस लाख पचास हजार) एवं नवम्बर 2025 के आखरी मे महासभा की एफ.डी. का भी समय पूरा हो रहा है । इस कारण जमीन क्रय करने संंबंधी अगली बैठक मे निर्णय लिया जायेगा ।बैठक में सर्वश्री महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नबलकिशोर कबीर पंथी, भोपाल जिला अध्यक्ष सुरेश पंथी (कल्लू भैया), अशोक बरया, भगचंद खैरोनिया, दिलीप कोरी, सूरज प्रकाश तिल्थोंन, हरविलास पंथी, शंकरलाल पंथी, जमुना प्रसाद कैलाशिया, एम•डी• वर्मा, महेंद्र पंथी, गगन नायक, राजेंद्र शाक्य, कुन्दनलाल शाक्या, श्ंकरलाल बिनोदिया, मोहित कोरी, बिनोद वर्मा, लक्ष्मन सोनिया, अनिल पंथी, अरूण महावर, सुखराम शाक्या, मनोज पंथी, अजय शाक्य, इत्यादि समाज बंधु बैठक में उपस्थित हुए।


