श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का नवाह्न पारायण दिनाँक 4 नवंबर 2025 से 12 नवंबर 2025
भगवान श्री परशुराम मंदिर, शिवाजी नगर, भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन भगवती जगदंबा की दिव्य दया और कृपा को प्राप्त करने का एक शुभ अवसर है। इस नवाह्न पारायण में, आप भगवती जगदंबा की लीलाओं को श्रवण कर पुण्य लाभ ले सकते हैं और शक्ति के महत्व को समझ सकते हैं। शक्ति की आराधना क्यों आवश्यक है, यह भी इन नौ दिनों में आपको पता जानने मिलेगा । समय शाम 4:30 बजे से संध्या आरती पर्यंत तक रहेगा, तो आप सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालु जनों से अनुरोध है कि आप इस अवसर का लाभ उठाएं और देवी महिमा का गुणगान सुनें। जगदंबा के गुणगान श्रवण द्वारा अपने जीवन को दिव्य बनाएं और शक्ति की आराधना का महत्व समझें।
इस आयोजन में शामिल होने के लिए आप सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालु जनों का स्वागत है। ससमस्त धर्मप्रेमीजनों के द्वारा उक्त आयोजन किया जा रहा है, और यह एक अद्वितीय अवसर है भगवती जगदंबा की कृपा और भगवान परशुराम जी की दिव्य प्रेरणा को प्राप्त करने का।



