नौसेना एनसीसी कैडेट्स (मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़) ने रचा इतिहास – एआईवाईआर 2025 में हासिल किया दूसरा स्थान

नौसेना एनसीसी कैडेट्स (मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़) ने रचा इतिहास – एआईवाईआर 2025 में हासिल किया दूसरा स्थान
भोपाल, 17 सितंबर 2025 – मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ नौसेना एनसीसी निदेशालय के कैडेट्स ने 8 से 15 सितंबर तक आयोजित प्रतिष्ठित ऑल इंडिया यॉटिंग रिगाटा 2025 में दूसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। महानिदेशक मेजर जनरल विक्रांत एम. डुमने, वीएसएम (एडीजी) एमपी एवं सीजी निदेशालय और ब्रिगेडियर आशीष राखिये, ग्रुप कमांडर, भोपाल एनसीसी के मार्गदर्शन व प्रेरणा तथा लेफ्टिनेंट कमांडर आयुष डोडानी, कमांडिंग ऑफिसर 1 एमपी एनयू के प्रशिक्षण में छह नौसेना एनसीसी कैडेट्स (कैडेट विनीत कुमार साकेश, पीओ कैडेट स्वप्निल धुर्वे, कैडेट दीपक सेन, पीओ कैडेट झलक कुशवाहा, कैडेट लक्ष्मी मेड़ा, कैडेट रिया गौंड) एवं पीआई स्टाफ बाबूलाल सैनी, एलएस(जीएस )ने निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के 17 निदेशालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता एंटरप्राइज क्लास बोट सेलिंग श्रेणी में आयोजित हुई, जिसमें युवा कैडेट्स की जलकौशल, नौकायन विशेषज्ञता एवं सहनशक्ति की परीक्षा ली गई।