ना विधायक ना ही MLC, फिर उपेंद्र कुशवाहा के बेटे कैसे बन गए मंत्री?

बिहार में शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के साथ 26 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इन सभी के बीच उपेन्द्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश की सबसे ज्यादा चर्चा रही. आइए समझते हैं MLA/MLC बने बिना भी उन्होंने कैसे मंत्री पद का शपथ ली ?
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद आज यानी 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ-साथ 26 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इन सभी के बीच एक नेता जो किसी भी सदन, ना ही विधानसभा और ना ही विधान परिषद का सदस्य हैं उन्होंने भी मंत्री पद का शपथ लिए. वो उपेन्द्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश हैं.
आखिर दीपक कैसे बनें मंत्री ?

संविधान का Article 164(4)) के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को मंत्री बनाया जाता है और वह उस समय किसी भी सदन (विधान सभा या विधान परिषद) का सदस्य नहीं है, तो उसे 6 महीने तक बिना MLA/MLC बने वो मंत्री रह सकता है. इन 6 महीनों के भीतर उसे किसी एक सदन का सदस्य बनना जरूरी होता है. यदि वह 6 महीने में MLA/MLC नहीं बन पाता, तो उसे मंत्री पद छोड़ना पड़ता है.
दीपक को मिला विधायकों का समर्थन
बिहार विधानसभा चुनाव में उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रलोमो कुल 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी. इसमे से उसने 4 सीटें जीतीं. इनमे से एक सासाराम के नवनिर्वाचित विधायक स्नेहलता उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी हैं. इन सभी विधायकों ने दीपक को मंत्री बनाने का समर्थन दिया होगा तब जाकर मंत्री पद के लिए उनका नाम आगे बढ़ाया गया होगा.


