खबरमध्य प्रदेश

कर्मचारियों को पहले नए आवास बनाकर उनको उपलब्ध कराए जाएं

संयुक्त मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि *मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग को पत्र लिखकर यह मांग की है कि स्मार्ट सिटी*अंतर्गत नार्थ एवं साउथ टीटी नगर को चिन्हित करने के फलस्वरूप आवासों में रह रहे कर्मचारियों के विस्थापन हेतु दिनांक26/11/2016 को अपर मुख्य सचिवगृह कीअध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई थी जिसमें अपर मुख्य सचिव के द्वारा स्मार्ट सिटी कंपनी को निर्देशित किया गया था कि कर्मचारियों को पहले नए आवास बनाकर उनको उपलब्ध कराए जाएं स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा कलेक्टर भोपाल को प्रेषित पत्र दिनांक दिनांक 28/07/2017में इस बात का उल्लेख किया गया है स्मार्ट सिटी मिशन हेतु चयनित क्षेत्र में कुल 3079शासकीय आवास है जिनमेंसे लगभग 530आवास जीर्ण शीर्ण अवस्था में है इन*आवासों को तोड़कर भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा अपने स्वयं के संसाधनों से 3200 शासकीय आवास निर्मित कर उपलब्ध कराए जाएंगे जिनकाआवंटन संपदा संचालनालय द्वारा किया जाएगा स्मार्ट सिटी कंपनी के द्वारा अपने पत्र दिनांक 19 फरवरी 2020 के द्वारा संयुक्त मोर्चा को यह अवगत कराया गया था कि 30 मार्च 2020 तक उपरोक्त 3379 आवास जिनमे होटल पलाश के सामने निर्मित
आवास भी शामिल है वह संपदा संचालनालय को हस्तांतरित हो जाएंगे आज 4 वर्ष व्यतीत हो चुके हैं किन्तु प्रभावित कर्मचारियों को नए आवास नहीं मिल पा रहे हैं वही वर्तमान में साऊथ टी.टी.नगर में रह रहे कर्मचारियों को आवास खाली करने हेतु नोटिस दिए जा रहे है | एवं शिवाजी नगर एवं तुलसी नगर मे वर्तमान समय मे शा . आवासों को तोड़कर मा . मंत्री एवं मा. विधायकों के लिए बंगले बनाने के लिए डेवलेपर को को दिया जा रहा है सरकार सिर्फ कर्मचारी आवासों को तोड़कर नए प्रोजेक्ट ला रही है अभी तक करीब 4000 शा. आवास पिछले 20 वर्षों मे तोड़े गए है किन्तु शा. कर्मचारियों को पिछले 20 वर्षों मे एक भी नए आवास का आवंटन नहीं किया गया है जो उचित नहीं है
साऊथ टी.टी.नगर में आई श्रेणी आवास में रहने वाले अधिकांश कर्मचारियो को एच एवं जी श्रेणी के आवासों की पात्रता भी है किन्तु लम्बे समय से रहने के फलस्वरूप वे आई श्रेणी आवासो में ही रह रहे है
होटल पलाश के सामने नवनिर्मित शासकीय आवासों में एवं अन्य जगह निर्मित आवासो में साउथ टी.टी. नगर के कर्मचारियों को वर्तमान समय में आवास धारण की पात्रता अनुसार आवास आवंटित किये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश जारी करने की कृपा करे|
सरकार द्वारा जानबूझकर सरकारी आवासों को तोड़कर नए प्रोजेक्ट लाने की तैयारी की जा रही है वहीं नए आवास बनाकर देने में सरकार कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है होटल प्लस के सामने करीब 5 वर्ष पूर्ण आवास कंप्लीट हो गए हैं मोर्चे को या आशंका है की सरकार उक्त आवासों को प्राइवेट सेक्टर में भेज सकती है अगर ऐसा हुआ तो संयुक्त मोर्चा एक बड़े आंदोलन की ओर बढ़ेगा सुभाष शर्मा प्रदेश प्रवक्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button