न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ ने एन पी एस का पुतला फूंककर सरकार का किया विरोध
भोपाल। केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों के हित में पेंशन के लिए नयी योजना यूपीएस शुरू की है। यूपीएस केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए लागू भी कर दी गई है लेकिन कर्मचारी यूपीएस से संतुष्ट नहीं हैं। भोपाल में न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन मूवमेंट संघ मध्यप्रदेश ने पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एनपीएस को रावण के रूप में दिखाते हुए पुतला फूंका। इस अवसर पर न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ मध्यप्रदेश की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष ललिता अध्यापक ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया।
ललिता अध्यापक ने कहा कि विधायक, सांसद और मंत्री पेंशन का लाभ उठा रहे हैं, यदि एनपीएस अच्छी है तो उन्हें इसे खुद पर लागू करना चाहिए। हम पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आंदोलन शुरू किए हैं। राजधानी के एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ललिता ने कहा कि उनका संगठन देश के विभिन्न राज्यों में जाकर कर्मचारियों को आंदोलन के लिए एकजुट करेगा और देश की राजधानी दिल्ली में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह तिवारी ने कहा कि एनपीएस हटाने की लड़ाई सरकारी कर्मचारी और अधिकारी ही लड़ेंगे पहले से ओपीएस पाने वाले नेता नहीं।
प्रेस वार्ता में ये रहे मौजूद
पत्रकार वार्ता में ललिता अध्यापक, सतेंद्र सिंह तिवारी, राकेश दिघर्रा, प्रदेश प्रवक्ता गिर्राज सिंह भदौरिया, घनश्याम शर्मा, परसराम, अखिलेश कुमार, देवेंद्र शर्मा और सुनीता सांवले मौजूद थे।