
वैश्विक स्तर पर बदलाव के कदमों के तहत कंपनी ने भारत में अपने परिचालन का पुनर्गठन किया
• निसान ने वित्त वर्ष 2024-25 में 99,000 से ज्यादा की समेकित बिक्री (निर्यात एवं घरेलू बाजार) का आंकड़ा पार किया, वित्त वर्ष 2017-18 के बाद से पिछले 7 साल में यह सर्वाधिक सालाना बिक्री
• समेकित वार्षिक बिक्री में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है, यह वृद्धि घरेलू एवं निर्यात बाजार में नई निसान मैग्नाइट बी-एसयूवी के शानदार प्रदर्शन के दम पर संभव हुई है
• ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ प्लान के तहत नई निसान मैग्नाइट के आरएचडी एवं एलएचडी वैरिएंट्स के साथ निसान के निर्यात कारोबार ने ऐतिहासिक रूप से 71,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया
• निसान ने हाल ही में वित्त वर्ष 25 में नई 7-सीटर बी-एमपीवी और वित्त वर्ष 26 में 5-सीटर सी-एसयूवी के रूप में दो नए मॉडल पेश करने की योजना का एलान किया है
• विकास एवं लाभ पर केंद्रित करते हुए कंपनी ने भारत में अपने परिचालन का पुनर्गठन किया है, वैश्विक बदलाव के कदम के तहत चेन्नई जेवी प्लांट में अपनी हिस्सेदारी अलायंस पार्टनर को बेची
गुरुग्राम, 31 मार्च, 2025: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) भारत में लगातार एवं सतत विकास हासिल कर रही है। पिछले सात साल में कंपनी के लिए वित्त वर्ष 2024-25 सबसे शानदार प्रदर्शन वाला साल रहा है। घरेलू वाहन उद्योग में कई तरह की चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने यह विकास दर्ज करने में सफलता पाई है। वित्त वर्ष 2024-25 में नई निसान मैग्नाइट ने कंपनी की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह मॉडल निसान के घरेलू बिजनेस प्लान का मुख्य स्तंभ और निर्यात परिचालन का अहम हिस्सा रहा है। अक्टूबर, 2024 में नई निसान मैग्नाइट की पेशकश के दम पर वित्त वर्ष 2024-25 में निसान मोटर इंडिया ने घरेलू बाजार में 28,000 से ज्यादा कारें बेचीं। भारत में बी-एसयूवी सेगमेंट में वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों की ओर उपभोक्ताओं के बढ़ते रुझान के बावजूद कंपनी ने यह शानदार प्रदर्शन किया है।
निर्यात के मोर्चे पर कंपनी ने अपना कारोबार 20 से बढ़ाकर 65 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचा दिया है। वैश्विक स्तर पर निसान के लिए तेजी से उभरते मैन्यूफैक्चरिंग एवं निर्यात हब के रूप में भारत की स्थिति को और मजबूत करते हुए कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में निर्यात बाजार में 71,000 से ज्यादा कारों की बिक्री की है। इस तरह से वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की समेकित बिक्री 99,000 से ज्यादा पर पहुंच गई।
इस शानदार प्रदर्शन को लेकर निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट एवं एएमआईईओ रीजन बिजनेस के डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस ने कहा, ‘निसान मैग्नाइट की लगातार सफलता के दम पर भारत निसान के विकास का मजबूत स्तंभ बना हुआ है। इस साल नई निसान मैग्नाइट का निर्यात एलएचडी मार्केट समेत 65 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हो रहा है।’
वैश्विक स्तर पर बदलाव के कदमों के तहत भारतीय कारोबार के पुनर्गठन को लेकर उन्होंने कहा, ‘निसान भारतीय बाजार, यहां के ग्राहकों, डीलर पार्टनर्स, कर्मचारियों और हितधारकों को लेकर प्रतिबद्ध है। निसान और इसके डीलर पार्टनर्स अपने मौजूदा एवं भविष्य में लॉन्च होने वाले नए मॉडल्स के लिए सेल्स एवं सर्विस प्रदान करते रहेंगे। भारत को लेकर निसान की रणनीति जस की तस बनी हुई है, इसमें एक नई बी-एमपीवी और 2 नई सी-एसयूवी लॉन्च करने की योजना भी शामिल है। हम अपनी ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ योजना के तहत दुनिया के अन्य बाजारों में वाहनों को निर्यात करने की अपनी योजना पर आगे बढ़ते रहेंगे। वैश्विक स्तर पर हमारे बदलाव के कदमों के तहत यह पुनर्गठन ज्यादा चुस्त एवं अधिक सक्रिय कंपनी बनने के हमारे विश्वव्यापी प्रयासों का हिस्सा है।’
यह ट्रांजैक्शन नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर है और 2025 की पहली छमाही के आखिर तक सभी नियामकीय मंजूरियां मिलने का अनुमान है।
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘यह साल वाहन उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। इसके बावजूद नई निसान मैग्नाइट बी-एसयूवी ग्राहकों की पसंदीदा बनकर सामने आई है। अपने डीलरशिप नेटवर्क का लगातार विस्तार करना बेहतर पहुंच एवं ग्राहक सेवा को विस्तार देने की हमारी सतत प्रतिबद्धता का प्रतीक है। नई 7-सीटर बी-एमपीवी और 5-सीटर सी-एसयूवी की लॉन्चिंग को लेकर हाल ही में की गई घोषणा के साथ आगे हम ज्यादा एक्साइटिंग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो तैयार करने और ग्राहकों के अनुभव को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अपने डीलर नेटवर्क को अधिक विस्तार देने पर फोकस करेंगे।’
निसान मोटर इंडिया ने सभी ट्रिम्स में नई निसान मैग्नाइट की कीमतों में पहली अप्रैल, 2025 से 3 प्रतिशत तक की वृद्धि करने का एलान भी किया है। कीमत में यह वृद्धि बढ़ती लागत एवं परिचालन खर्च के प्रभाव को कम करने के लिए की जा रही है।
कुल समेकित घरेलू होलसेल
वित्त वर्ष 20 वित्त वर्ष 21 वित्त वर्ष 22 वित्त वर्ष 23 वित्त वर्ष 24
18886 37678 33611 30146 28000*
कुल समेकित निर्यात होलसेल
वित्त वर्ष 20 वित्त वर्ष 21 वित्त वर्ष 22 वित्त वर्ष 23 वित्त वर्ष 24
32389 38988 60608 42978 71000*
कुल समेकित वार्षिक होलसेल (घरेलू एवं निर्यात)
वित्त वर्ष 20 वित्त वर्ष 21 वित्त वर्ष 22 वित्त वर्ष 23 वित्त वर्ष 24
51275 76666 94219 73124 99000*
निसान मैग्नाइट ने अपने सेगमेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। अगस्त, 2024 में निसान मैग्नाइट ने 1,50,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। अक्टूबर, 2024 में नई निसान मैग्नाइट को लॉन्च किया गया, जिसे वैश्विक स्तर पर और भी अधिक सराहा गया है। इसने लॉन्चिंग के 3 महीने के भीतर ही 10,000 से ज्यादा बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया था। नई निसान मैग्नाइट ने 50,000 यूनिट्स के निर्यात का आंकड़ा भी पार कर लिया है, जो निसान की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की फिलॉसफी के अनुरूप है। इसे एलएचडी एवं आरएचडी बाजारों समेत कुल 65 से ज्यादा वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जा रहा है।
चेन्नई प्लांट में तैयार नई निसान मैग्नाइट में भारत में 20 से ज्यादा सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं और इसे नया बोल्ड डिजाइन दिया गया है। पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती देते हुए यह मॉडल अब पूरी तरह से ई20 ईंधन के अनुकूल है। हाल ही में पहले लेफ्ट हैंड ड्राइव (एलएचडी) बाजार के रूप में सऊदी अरब में लॉन्चिंग के बाद से नई मैग्नाइट की सफलता ने जोर पकड़ा है।